कई प्रमुख पुरस्कार हासिल करने के बाद SS Rajamouli की फिल्म RRR ने Hollywood Critics Association Film Awards जीतकर इतिहास रच दिया है।
SS Rajamouli की फिल्म RRR को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में सराहा गया है। यह फिल्म लगभग 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस मूवी ने अपने थिएटर रन के दौरान दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। टॉलीवुड की ये मूवी विश्व स्तर मंच पर सबसे लोकप्रिय नॉन-इंग्लिश फिल्म है। यह Netflix पर सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से भी एक है।


(Courtesy-Instagram)
Critics Choice और Golden Globes Awards हासिल करने के बाद टॉलीवुड मूवी ने अब Tom Cruise की Top Gun: Maverick को पछाड़ Hollywood Critics Association Film Awards जीतकर इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं फिल्म ने Best Original Song और Best Stunts की कैटेगरी में दो अन्य पुरस्कार जीते हैं।
And the HCA Award for Best International Film goes to…
🏆 RRR#RRR #RRRMovie #RamCharan #SSRajamouli #NTRamaRaoJr #HCAFilmAwards #BestInternationalFilm pic.twitter.com/iIetZqb8cS
— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) February 25, 2023
(Courtesy-Twitter)
प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वीकार करते हुए Ram Charan ने कहा, “मुझे मंच पर आने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मेरे निर्देशक ने मुझे उनके साथ आने के लिए कहा। हमें इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह एक शानदार प्रतिक्रिया है, इसलिए हम बेहतर फिल्मों के साथ वापस आएंगे और आप सभी का मनोरंजन करेंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद, धन्यवाद HCA”।
.@ssrajamouli & @AlwaysRamCharan’s acceptance speech for the Best International Film Award at @HCAcritics !! #HCAAwards #RRRMovie pic.twitter.com/QEK3QxR4cQ
— RRR Movie (@RRRMovie) February 25, 2023
(Courtesy-Twitter)
(ये भी पढ़ें – Critics Choice Awards 2023 : RRR ने हासिल की एक और उपलब्धि, जीता ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ का पुरस्कार)
जब निर्देशक पुरस्कार लेने के लिए मंच पर गए तो दर्शकों ने हूटिंग कर उनका स्वागत किया। Rajamouli ने अपनी टीम की ओर से पुरस्कार स्वीकार करते हुए खुशी से कहा “मुझे लगता है कि मुझे बैकस्टेज जाकर जांच करने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि मैं पहले से ही पंख उगाना शुरू कर दूंगा। बहुत बहुत धन्यवाद यह बहुत मायने रखता है। मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि इसका कितना महत्व है”।
And the HCA Award Acceptance for Best Action Film …
RRR#RRR #RRRMovie #RamCharan #SSRajamouli #NTRamaRaoJr #HCAFilmAwards #BestActionFilm pic.twitter.com/9BfCHf4Swj
— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) February 25, 2023
(Courtesy-Twitter)
इससे पहले फिल्म के ‘Naatu Naatu’ सॉन्ग ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में इंटरनेशनल सिंगर्स Rihanna और Taylor Swift के गानों को भी पछाड़ दिया था। फिल्म ने दो जगह नॉमिनेशन पाए थे। ये फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। इसके अलावा इसी फिल्म का गाना Naatu Naatu बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ था और इसके लिए फिल्म ने ये अवॉर्ड जीता भी था।


(Courtesy-Instagram)
फिल्म की बात करें तो लंबे ब्रेक के बाद एक्टर Ram Charan और Jr NTR ने SS Rajamouli के साथ काम किया था। अभिनेताओं ने पहली बार Magnum Opus (महान कलाकृति) में स्क्रीन साझा की थी। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Alia Bhatt ने इस फिल्म के साथ तेलुगु में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म में सीताराम राजू की मंगेतर सीता की भूमिका निभाई थी। लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार Ajay Devgan ने फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। इंडियन म्यूजिक कंपोजर MM Keeravani ने एक बार फिर SS Rajamouli के साथ मिलकर एक्शन ड्रामा के लिए गाने तैयार किये थे। वर्तमान में RRR भारतीय सिनेमा में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर –
(Courtesy-YouTube)
RRR के इतिहास रचने आपका क्या कहना है? अपनी राय हमें जरूर बतायें और ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहें BTVNEWZ के साथ।
