SS Rajamouli ने हाल ही में अपनी फिल्म RRR के लिए New York Film Critics Circle में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार जीता है। तस्वीरें और वीडियो RRR के आॉफिशियल हैंडल्स द्वारा शेयर किए गए हैं।
SS Rajamouli की फिल्म RRR को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में सराहा गया था। यह फिल्म लगभग 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी। इस मूवी ने अपने थिएटर रन के दौरान दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। टॉलीवुड मूवी RRR विश्व स्तर मंच पर सबसे लोकप्रिय नॉन-इंग्लिश फिल्म है। यह Netflix पर सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से भी एक है।
(Courtesy-Instagram)
कई प्रमुख पुरस्कार हासिल करने के बाद टॉलीवुड मूवी RRR के डायरेक्टर SS Rajamouli ने अपने पुरस्कारों की सूची में फिल्म RRR ये एक और नाम जोड़ लिया है। हाल ही में उन्हें New York Film Critics Circle Award 2022 में बेस्ट डायरेक्टर के रूप में सम्मानित किया गया है। फिल्म निर्माता अपनी पत्नी Rama Rajamouli, अपने बेटे और अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां कार्यक्रम में पहुंचे थे।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
SS Rajamouli ने प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वीकार किया और कहा कि RRR को पश्चिम में भी उसी तरह प्यार किया जैसे भारतीयों ने किया था। जब सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा की गई तो निर्देशक को दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। इस समारोह के दौरान डायरेक्टर Rajamouli ने क्रीम शॉल के साथ ग्रे कुर्ता पजामा पहना था।
The #RRR roar at the World Cinema continues…
Congratulations @ssrajamouli Garu on winning Best Director award from New York Film Critics Circle @nfycc for the Magnanimous #RRRMovie
Wish the winning streak will not cease 💪🏻 pic.twitter.com/ljWqKFJD7Q
— Sai Dharam Tej (@IamSaiDharamTej) January 5, 2023
(Courtesy-Twitter)
यहां सुने SS Rajamouli की स्पीच-
#SSRajamouli‘s magnum opus ‘#RRR’ continues to bag awards and accolades. The #NewYorkFilmCriticsCircle awarded Rajamouli ‘best director’ for ‘RRR’. In his acceptance speech, the filmmaker thanked #NYFCC for recognising a ‘small film from south India’. Watch pic.twitter.com/3KlzSz1MR2
— Mirror Now (@MirrorNow) January 5, 2023
(Courtesy-Twitter)
ये भी पढ़ें -( https://btvnewz.com/ved-movie-review-riteish-genelia/ )
Golden Globes में भी RRR
टॉलीवुड फिल्म RRR Los Angeles में Golden Globes में अपने नाम के साथ एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार जोड़ने के लिए तैयार है। डायरेक्टर SS Rajamouli और उनका परिवार, Ram Charan और उनकी पत्नी Upasana, सहित RRR टीम पुरस्कार समारोह में शामिल होगी। पुरस्कार समारोह 11 जनवरी 2023 को Los Angeles में होगा। फिल्म को बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटेगरी में Naatu Naatu गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है।
Time for celebrations! ❤️#RamCharan headed to the Golden Globes Awards in Los Angeles where #RRR has been nominated for Best Picture ( Non English Language and Best Original Song (Naatu Naatu). pic.twitter.com/AxgVPkHcsS
— Filmfare (@filmfare) January 3, 2023
(Courtesy-Twitter)
RRR की बात करें तो लंबे ब्रेक के बाद एक्टर Ram Charan और Jr NTR ने SS Rajamouli के साथ काम किया था। अभिनेताओं ने पहली बार Magnum Opus (महान कलाकृति) में स्क्रीन साझा की थी। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Alia Bhatt ने RRR के साथ तेलुगु में अपना डेब्यु किया था। उन्होंने फिल्म में सीताराम राजू की मंगेतर सीता की भूमिका निभाई थी। लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार Ajay Devgan ने फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। इंडियन म्यूजिक कंपोजर MM Keeravani ने एक बार फिर SS Rajamouli के साथ मिलकर एक्शन ड्रामा के लिए गाने तैयार किये थे। वर्तमान में RRR भारतीय सिनेमा में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
यहां देखें RRR का ट्रेलर-
(Courtesy-Youtube)
RRR की सफलता पर आपका क्या कहना है? अपनी राय हमें जरूर बतायें और ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहें BTVNEWZ के साथ।