Spider Man Trailer: लंबे इंतजार के बाद Spider-Man: Across the Spider-Verse का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें इस बार भारतीय Spider Man देखने को मिलेगा।
Spider Man Trailer: लंबे इंतजार के बाद Spider-Man: Across the Spider-Verse का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। Miles Morales के पास इस बार और भी बड़ा मिशन है। ये ट्रेलर रोमांच से भरपूर है। इस बार Spider Man के पास मल्टीवर्स में मौजूद हर स्पाइडर मैन, स्पाइडर वुमन और स्पाइडर पर्सन को बचाने की जिम्मेदारी है।


(Courtesy-Twitter)
इस बार इंडियन Spider Man
इस बार Spider Man फिल्म की खास बात ये है कि इस बार इंडियन Spider Man होगा, जिसका नाम Pavitr Prabhakar होगा। ये फिल्म भारत में 10 भाषाओं में रिलीज होगी। इंडियन Spider Man को देखकर फैंस की खुशी डबल हो गई है। इस ट्रेलर को लेकर फैंस फिल्म के लिए और एक्साइटेड हो गए हैं। ये कैरेक्टर इंडियन-अमेरिकन एक्टर Karan Soni प्ले करेंगे।


(Courtesy-Twitter)
Spider Man रिलीज डेट
Spider-Man: Across the Spider-Verse 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म 10 भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Spider-Man: Across the Spider-Verse का निर्देशन Joaquim Dos Santos, Kemp Powers और Justin K. Thompson ने किया है। ये एक अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है, जो Marvel Comics पर आधारित है। ये फिल्म साल 2018 में आई Spider-Man: Into the Spider-Verse का सीक्वल है।


(Courtesy-Twitter)
(ये भी पढ़ें-Avatar 2: OTT पर इस दिन रिलीज होगी हॉलीवुड मूवी (btvnewz.com)
Sony Pictures Releasing International (SPRI) ने फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, ”स्पाइडर मैन भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सुपरहीरो है। विभिन्न भाषाओं में कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से हम चाहते हैं कि भारत में लोग अपने पसंदीदा सुपरहीरो का अनुभव अपनी भाषा में करें।”
(Courtesy-YouTube)
हम भी Spider-Man: Across the Spider-Verse की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वैसे, आपको फिल्म का ट्रेलर (Spider Man Trailer) कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। फिल्म से जुड़ी आगे की अपड़ेट्स पाने के लिए जुड़े रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।
