Snoop Dogg Age: हॉलीवुड रैपर Snoop Dogg ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बुरी आदत छोड़ने की जानकारी दी है, जो काफी हाईलाइट हो रही है।
Snoop Dogg Age: हॉलीवुड के फेमस रैपर Snoop Dogg पूरी दुनिया में मशूहर हैं। इंडिया में भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है। रैपर का पूरा नाम Calvin Broadus है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
(Courtesy-Instagram)
दरअसल, Snoop Dogg ने आज यानी 17 नबंबर 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने धूम्रपान छोड़ने की बात की है। रैपर ने अपनी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने ये घोषणा की, कि अब वह कभी स्मोकिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”मैं स्मोकिंग छोड़ रहा हूं।”
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि रैपर मारिजुआना के पक्के सपोटर थे। उनकी तस्वीर की बात करें तो इसमें वह हाथ जोड़े नजर आए। उन्होंने फोटो के उपर लिखा, ”बहुत विचार करने और परिवार के साथ बात करने के बाद मैंने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला किया है।” Snoop के अचानक इस ऐलान पर हर कोई हैरान है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Hollywood Divorce 2023: Joe-Sophie से लेकर Ariana Grande-Dalton Gomez समेत इन सेलेब्स का हुआ तलाक
इसके अलावा Snoop ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने प्राइवसी की भी डिमांड की। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ”मेरी प्राइवसी की रिस्पेक्ट करें।”
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
Snoop Dogg Age
Snoop Dogg की Age के बारे में बात करें तो वह 52 साल के हैं। इस उम्र में आकर उन्होंने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला किया है, जिसपर उनके फैंस खुश भी हैं और परेशान भी हैं। परेशान इसलिए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं ये फैसला किसी गंभीर बिमारी के चलते तो नहीं लिया गया है।
(Courtesy-Instagram)
Snoop Dogg के इस सरप्राइज अनाउंसमेंट के बारे में जानकर आपको कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज के BTVNEWZ साथ।