Sikandar Teaser Out: Salman Khan की फिल्म Sikandar का दमदार टीजर रिलीज हो गया है, जो यूट्यूब पर आते ही छा गया है।
Sikandar Teaser Out: बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan अपनी अपकमिंग फिल्म Sikandar को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का पोस्टर तो पहले ही फैंस के बीच धूम मचा चुका है। अब फिल्म का टीजर आउट कर दिया गया है, जो यूट्यूब पर आते ही छा गया है।
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि A.R. Murugadoss के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर पहले 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला था, लेकिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के कारण मेकर्स ने टीजर की रिलीज डेट को टाल दिया। अब आखिरकार Sikandar का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें Salman Khan ने अपने धांसू एक्शन और लुक से फैंस को इंप्रेस किया है।
Sajid Nadiadwala के प्रोडक्शन हाउस में बनी ये फिल्म काफी चर्चा में हैं, क्योंकि इसमें पहली बार भाईजान के साथ Pushpa एक्ट्रेस Rashmika Mandanna नजर आने वाली हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत भाईजान से होती है, जो अंधेरे हॉल में एंट्री लेते हैं। इस हॉल में अलग-अलग डिजाइन की कई सारी बंदूकें शोकेस में लगी हुई थी। इस दौरान कुछ गुंड़े उनपर गमला करते हैं। एक्टर कहते हैं, ‘सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं बस मेरे मुड़ने की देर है।’
(Courtesy-YouTube)
Sikandar का Teaser और बीजीएम भी लोगों को इंप्रेस कर रहा है। ये यूट्यूब और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। आपको ये कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं।