Scalp Infection Treatment: अगर आप भी सिर के इंफेक्शन से परेशान हैं तो हमारे द्वारा बताए गए उपायों से आप घर पर ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
Scalp Infection Treatment: सिर की त्वचा में कई बार रूखापन यानी ड्राइनेस हो जाती है, जिससे फंगल इंफेक्शन हो जाता है। हालांकि ये कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो यह यकीनन गंभीर समस्या बन सकती है। आमतौर पर स्कैल्प पर बैक्टीरिया के आने से फंगल इंफेक्शन होता है। बारिश के मौसम में, सिर को अच्छे से साफ ना करना, समय समय पर सिर पर तेल ना लगाना और स्कैल्प पर ज्यादा ड्राइनेस होना ये सभी Scalp Infection के कारण हो सकते हैं।
(Courtesy-Pexels)
अब सवाल ये उठता है कि स्कैल्प इंफेक्शन (Scalp Infection Treatment at Home) को घर पर ही कैसे ठीक किया जाए। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी चीजें, जिसकी मदद से आप अपने स्कैल्प इंफेक्शन को घर पर ही खत्म कर सकते हैं।
Scalp Infection Treatment
नीम
नीम का पेड़ आपको आपके घर के पास कहीं भी मिल जाएगा। ये एक जड़ी बूटी है, जिससे कई तरह के इंफेक्शन्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको स्कैल्प इंफेक्शन से छुटकारा चाहिए तो घर पर नीम की कुछ पत्तियों को अच्छे से धोकर उनका पेस्ट बना लें। इसमें नीबूं का रस और थोड़ी हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट तक लगाकर छोड़कर दें। इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार लगाएं। ऐसा करने से स्कैल्प इंफेक्शन जड़ से खत्म हो जाएगा।
(Courtesy-Pexels)
सेब का सिकरा (Apple Cider Vinegar)
सेब का सिरका यानी Apple Cider Vinegar आपको आसानी से किसी भी दुकान पर मिल जाएगा। ये स्कैल्प के फंगल इंफेक्शन को खत्म करने में मदद करता है। अपनी जरूरत के हिसाब से इसे आप पानी में मिला में और फिर सिर पर लगाएं। इससे अच्छे से स्कैल्प पर मसाज करें और आधे घंटे तक रहने दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें या शैंपू कर लें।
(ये भी पढ़ें-Hair Care 2023: Dandruff को बदलते मौसम में कैसे रोकें? (btvnewz.com)
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। अगर आपकी स्किन या स्कैल्प पर किसी भी तरह का इंफेक्शन होता है तो आप उस पर एलेवेरा जेल लगा सकते हैं। आप या तो बाजार से लाकर जेल लगा सकते हैं या घर में लगे एलोवेरा के पौधे से जेल लगा सकते हैं। स्कैल्प इंफेक्शन के लिए आप एलोवेरा जेल अपने सिर पर लगभग 30 मिनट लगाएं और उसे छोड़ दें। इसके बाद बाल धो लें। ये जेल हफ्ते में दो बार लगाएं, जिससे ये समस्या खत्म हो जाएगी।
(Courtesy-Boldsky)
दही
दही स्कैल्प इंफेक्शन के लिए काफी कारगार है। इसमें प्रोबायोटिक्स लैक्टिक एसिड है, जो फंगल इंफेक्शन को रोकने में मदद करता है। स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने के लिए एक कटोरी दही में एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच ग्लिसिरीन मिला लें और इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगा लें। आधे घंटे इस पेस्ट को रखने के बाद शैंपू से धो लें।
View this post on Instagram
(Courtesy-Soundaryah)
टी-ट्री ऑयल
टी-ट्री ऑयल किसी भी फंगल इंफेक्शन की समस्या को दूर करने में कारगार है। स्कैल्प इंफेक्शन की समस्या को सोल्व करने के लिए ऑलिव और बादाम तेल के साथ मिलाकर सिर पर मालिश करें। इसे हफ्ते में दो बार रिपीट करें।
(Courtesy-Pexels)
(Note- ऊपर बताई गई किसी भी चीज से आपको एलर्जी है, तो कृप्या ये उपाय अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।)
तो आपको हमारे द्वारा बताए गए (Scalp Infection Treatment) उपाए कैसे लगें? कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी ही जरूरी जानकारियों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।