Sara-Ananya Cocktail-2: बॉलीवुड अभिनेत्रियां Sara Ali Khan और Ananya Panday पहली बार फिल्म में साथ काम करने वाली हैं। आइए आपको बताते हैं।
Sara-Ananya Cocktail-2: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दो एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो कि सोशल मीडिया पर अपनी दोस्ती के कारण काफी ज्यादा चर्चे में रहती हैं। ये हैं Sara Ali Khan और Ananya Panday। ज्यादातर दोनों अभिनेत्रियां साथ में स्पॉट की जाती हैं। अब हाल ही दोनों की एक फिल्म में साथ काम करने को लेकर अपडेट निकल कर आई है।
(Courtesy-Twitter)
मशहूर एक्ट्रेस Ananya Panday कभी Aditya Roy Kapoor को लेकर चर्चा में आती रहती हैं, तो कभी Orry या Sara Ali Khan के साथ फ्रेंडशिप को लेकर। साल 2023 में Sara और Ananya दोनों Kofee With Karan के चैट शो में नजर आई थीं। इस शो में एक्ट्रेसेस ने मिलकर कई खुलासे किये थे।
(Courtesy-Twitter)
Ananya-Sara को आने वाले समय में फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में इन दोनों को Maddock Films फिल्म्स ऑफिस के बाहर देखा गया है। इस आपको बता दें साल 2012 में फिल्म Cocktail रिलीज हुई थी। यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे Homi Adajania ने निर्देशित किया था। इस फिल्म के लीड कलाकार Deepika Padukone, Saif Ali Khan, Diana Penty, Boman Irani और Randeep Hooda थे। उस समय यह फिल्म हिट भी हुई थी।
(Courtesy-Twitter)
Kangana Ranaut की अपकमिंग फिल्म Emergency इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज, यहां जानें तारीख
Soon in Film
हाल ही में Sara Ali Khan और Ananya Panday को Maddock Films ऑफिस के बाहर देखने से चर्चा शुरू हो गयी है कि ये दोनों अब साथ में फिल्म Cocktail 2 में दिखाई देने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Cocktail 2 के लिए इन दोनों एक्ट्रेसेस से बात चल रही है।
Sara Ali Khan and Ananya Panday spotted#SaraAliKhan #AnanyaPanday #AnanyaPandey #spotted #bestfriends #casualoutfit #casuallook #casualstyle #casualchic #viralvideo #viralreels #BollyTadka24 pic.twitter.com/nCpgCkrBBJ
— Bolly Tadka24 (@bollytadka24) January 31, 2024
(Courtesy-Twitter)
Sara-Ananya Cocktail-2
अगर Ananya Panday और Sara Ali Khan फिल्म Cocktail 2 में साथ में काम करती हैं, तो यह पहली बार होगा जब ये दोनों बेस्ट फ्रेंड्स पहली बार किसी मूवी में एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
(Courtesy-Twitter)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक एक्ट्रेसेस या फिल्म हाउस से कोई भी ऐसी जानकारी निकलकर सामने आई है, जिसमें Cocktail 2 का जिक्र किया गया है।
(Courtesy-Twitter)
Sara Ali और Ananya Panday एक साथ किसी फिल्म में देखना काफी एक्साइटिंग होगा। आपकी इस पर क्या राय है?
कमेंट में जरूर बताएं और बी-टाउन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।