साउथ एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu ने Citadel के लंदन प्रीमियर में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है। चलिए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस का लुक।
Samantha Ruth Prabhu को साउथ की फीमेल सुपरस्टार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म्स दे रही हैं। अब वह जल्द ही इंटरनेशनल वेब सीरीज Citadel के हिंदी वर्जन में नजर आएंगी। हाल ही में इस सीरीज का लंदन में प्रीमियर हुआ, जिसमें वह अपने को-स्टार Varun Dhawan के साथ पहुंची थीं।
(Courtesy-Instagram)
Samantha Ruth Prabhu का जलवा
इस इवेंट में एक्ट्रेस खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्राउजर पहने दिखीं। इस लुक को उन्होंने बंधे बालों, डायमंड इयरिंग्स, डायमंड नेकलेस और डायमंड ब्रेसलेट पर टिक गईं। अपने स्टनिंग लुक से उन्होंने लंदन में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था।
(Courtesy-Instagram)
इस अवतार में वह किसी इंटरनेशनल स्टार से कम नहीं लग रही थीं। कैमरे के आगे एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए। तस्वीरें सामने आती ही इंटरनेट पर वायरल हो गईं।
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
Samantha ने दिए Varun संग पोज
Samantha ने Citadel के अपने को स्टार Varun Dhawan के साथ भी पोज दिए। दोनों ने इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की। दोनों की कैमिस्ट्री कैमरे में साफ कैप्चर हो रही थी। यहां देखें दोनों की फोटोज-
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि Citadel के हिंदी वर्जन में Samantha के अलावा Varun Dhawan भी अहम रोल में हैं। वहीं इसके इंटरनेशनल वर्जन में Priyanka Chopra और Richard Madden लीड रोल में हैं।
Citadel के लंदन प्रीमियर पर Priyanka Chopra भी नजर आईं। इस दौरान वह ऑरेंज कलर के गाउन में नजर आईं, जिसमें वह काफी क्लासी लग रही थीं। खुले बालों और खूबसूरत लुक्स में वह काफी प्यारी लग रही थीं। उनका स्टनिंग लुक देखने लायक था।
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
इसके अलावा Priyanka अपने पति Nick Jonas के साथ पोज देती नजर आईं। इस इवेंट में वह उनके पति भी मौजूद थे। दोनों ने मीडिया के आगे रोमांटिक पोज दिए। फैंस ने दोनों को साथ देख काफी पसंद किया। कपल की फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
Citadel Release Date
Citadel ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 अप्रैल 2023 को स्ट्रीम होगी। इस दिन सीरीज के पहले दो एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। इस शो में पहली बार Priyanka Chopra और Richard Madden की जोड़ी साथ नजर आएगी। दोनों साथ में एक्शन करते दिखेंगे। इनकी जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं। इस शो में दोनों जासूस की भूमिका निभा रहे हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें-Richard Madden फिल्म Citadel में PC के अपोजिट आएंगे नजर (btvnewz.com)
कुछ दिनों पहले Samantha की फिल्म Shakuntlam रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला था। इसके अलावा उनके पास Vijay Devarkonda की फिल्म Khushi में नजर आने वाली हैं। फैंस इनकी जोड़ी को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
Priyanka Chopra के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास फिल्म Love Again है, जिसमें उनके रियल लाइफ हबी Nick Jonas Cameo करते दिखाई देंगे। 12 मई 2023 को Sony Pictures Entertainment India इस फिल्म को भारत में रिलीज करेगा।
(Courtesy-YouTube)
वैसे, Citadel के लंदन प्रीमियर से Samantha का लुक आपको कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।