Salman Khan Dance Video: हाल ही में Salman Khan का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 58 साल के एक्टर का वजन बढ़ा नजर आ रहा है।
Salman Khan Dance Video: बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan आए दिन किसी ना किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 58 साल के एक्टर का वजन बढ़ा नजर आ रहा है और वह अनफिट नजर आ रहे हैं। दरअसल, गणेश चतुर्थी से पहले ‘भाईजान’ मुंबई के एक इवेंट में शआमिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से पर्यावरण को ध्यान में रखकर गणपति लाने का आग्रह किया था।
(Courtesy-Instagram)
इवेंट में Salman Khan ने सिंगिंग और डांसिंग में भी हाथ आजमाया। उन्होंनें अपनी फिल्म Wanted (2009) के फेमस सॉन्ग ‘Jalwa’ पर डांस भी किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन कुछ लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और कुछ लोग एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स उनके वजन पर बात कर रहे हैं तो कोई उनकी उम्र को लेकर बात कर रहा हैं।
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें-Bigg Boss 18: Salman Khan संग Adbu Rozik होस्ट करेंगे शो, हिंदी भाषा पर कर रहे हैं काम)
Salman Khan Dance Video
आपको बता दें कि ‘भाईजान’ पसली की चोट से पीड़ित हैं। ये बात इवेंट के होस्ट ने बताई। वह इसका इलाज भी करवा रहे हैं और इसके बावजूद भी उन्होंने इवेंट में भाग लिया।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
खबरों की मानें तो इंटरनेट पर चर्चा के मुताबिक, उनकी अगली फिल्म ‘Sikander’ की शूटिंग भी रोक दी गई है, क्योंकि उन्हें ठीक होने के लिए अभी आराम की जरूरत है। ये बात जानने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Salman Khan का Dance Video आपको कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं। एक्टर से जुड़ी खबरें पाने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।