Critics Choice Awards 2023 में RRR ने ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज’ फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है। आइये जानते हैं अपनी जीत का श्रेय SS Rajamouli ने किसे दिया है।
SS Rajamouli की फिल्म RRR को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में सराहा गया था। यह फिल्म लगभग 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस मूवी ने अपने थिएटर रन के दौरान दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। टॉलीवुड मूवी RRR विश्व स्तर मंच पर सबसे लोकप्रिय नॉन-इंग्लिश फिल्म है। यह Netflix पर सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से भी एक है।
(Courtesy-Instagram)
कई प्रमुख पुरस्कार हासिल करने के बाद टॉलीवुड मूवी RRR ने अब Critics Choice Awards 2023 भी अपने नाम कर लिया है। Critics Choice Awards ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह न्यूज शेयर की है। यह अवॉर्ड RRR ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए जीता है।
यहां देखें ट्वीट –
Congratulations to the cast and crew of @RRRMovie – winners of the #criticschoice Award for Best Foreign Language Film.#CriticsChoiceAwards pic.twitter.com/axWpzUHHDx
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
(Courtesy-Twitter)
SS Rajamouli ने पुरस्कार स्वीकार करते वक्त मां और पत्नी को अपनी जीत का श्रेय दिया। अपनी मां के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मां उन्हें स्कूल की पढ़ई के अलावा कॉमिक्स और कहानी की किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती थी, जिससे उनकी क्रिएटिविटी बढ़ी।
(Courtesy-Instagram)
इससे पहले RRR की ‘Naatu Naatu’ सॉन्ग ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में इंटरनेशनल सिंगर्स Rihanna और Taylor Swift के गानों को भी पछाड़ दिया था। RRR ने दो जगह नॉमिनेशन पाए थे। ये फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। इसके अलावा इसी फिल्म का गाना Naatu Naatu बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ था और इसके लिए फिल्म ने ये अवॉर्ड जीता भी था।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें – Golden Globe Awards 2023 में RRR का जलवा, ‘Naatu Naatu’ को मिला बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड)
RRR की बात करें तो लंबे ब्रेक के बाद एक्टर Ram Charan और Jr NTR ने SS Rajamouli के साथ काम किया था। अभिनेताओं ने पहली बार Magnum Opus (महान कलाकृति) में स्क्रीन साझा की थी। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Alia Bhatt ने RRR के साथ तेलुगु में अपना डेब्यु किया था। उन्होंने फिल्म में सीताराम राजू की मंगेतर सीता की भूमिका निभाई थी। लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार Ajay Devgan ने फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। इंडियन म्यूजिक कंपोजर MM Keeravani ने एक बार फिर SS Rajamouli के साथ मिलकर एक्शन ड्रामा के लिए गाने तैयार किये थे। वर्तमान में RRR भारतीय सिनेमा में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
यहां देखें RRR का ट्रेलर-
(Courtesy-Youtube)
आपको बता दें कि New York Film Critics Circle Award 2022 में बेस्ट डायरेक्टर के रूप में SS Rajamouli को उनकी फिल्म RRR के लिए सम्मानित किया गया था। फिल्म निर्माता अपनी पत्नी Rama Rajamouli, अपने बेटे और अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे।
(Courtesy-Instagram)
RRR की सफलता पर आपका क्या कहना है? अपनी राय हमें जरूर बतायें और ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहें BTVNEWZ के साथ।