Pushpa 2 Box Office Collection: Allu Arjun और Rashmika Mandanna की फिल्म ने छठे दिन हजार करोड़ कमा लिए हैं।
Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार्स Allu Arjun और Rashmika Mandanna की फिल्म Pushpa का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है। इस फिल्म ने 5 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में दस्तक दी और 6 दिनों में इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
(Courtesy-Instagram)
Pushpa 2 पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं इस मूवी ने पहले दिन हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में टॉप पर आ गई है। इन सबके बाद अब ये फिल्म हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। कुल 6 दिनों में इस फिल्म ने 1000 करोड़ कमा लिए हैं।
(Courtesy-Instagram)
Pushpa 2 Box Office Collection
Allu Arjun की इस मूवी ने भारत में इस फिल्म ने अब तक 375 करोड़ कमा लिए हैं। पहले दिन फिल्म ने 72 करोड़, दूसरे दिन 59 करोड़, तीसरे दिन 74 करोड़, चौथे दिन 86 करोड़, पांचवें दिन 48 करोड़ और छठे दिन 36 करोड़ कमा लिए हैं। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 375 करोड़ रुपए हो चुकी है।
#Pushpa2TheRule📷 Collection Day 6: #AlluArjun #RashmikaMandanna Starrer Movie Collects 375 Cr.
Daywise Collection of Movie is- Thu 72 cr, Fri 59 cr, Sat 74 cr, Sun 86 cr, Mon 48 cr, Tue 36 Cr, Total: 375 cr. #BTVNEWZ #BTV #BoxOffice @btvnewz @alluarjun pic.twitter.com/Zdvi9vAbq1
— BTVNEWZ (@btvnewz) December 11, 2024
(Courtesy-Instagram)
वहीं, वर्ल्डवाइड ये फिल्म 6 दिनों में हजार करोड़ कमा चुकी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सातवें दिन ये फिल्म हजार करोड़ पार कर जाती।