Pathaan की एडवांस बुकिंग अब बॉलीवुड में इतिहास रचने वाली है। आइये जानते हैं किन-किन फिल्मों को पछाड़ कर आगे बढ़ रही है Shah Rukh और Deepika की फिल्म।
2023 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक Pathaan बहुत दिनों से चर्चा की विषय बनी हुई है। इस फिल्म का दर्शकों में काफी क्रेज है, क्योंकि लंबे समय के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार Shah Rukh Khan की बड़े पर्दे पर इस फिल्म से वापसी होगी। फिल्म में John Abraham और Deepika Padukone भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का गाना Beshram Rang को लेकर इतना बवाल हुआ था कि सबको लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी।
(Courtesy-Instagram)
अब कल यानी 25 जनवरी 2023 को Pathaan रिलीज होने वाली है और फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ें सबको चौंका रहे हैं। Siddharth Anand के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन तक की सबसे ज्यादा टिकट बिक्री का रिकॉर्ड बनाने में फिल्म निर्माता के पिछले आउटिंग War को पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट Taran Adarsh की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के लिए अभी भी एक दिन बाकी है और Pathaan का आंकड़ा 4.19 लाख से अधिक है जबकि फिल्म War ने 4.10 लाख एडवांस टिकट ही बेचे थे।
TOP 5
Ticket Sales Of *Day 1*… #Hindi and #Hindi dubbed films…
NOTE: National chains only.1. #Baahubali2 #Hindi 6.50 lacs
2. #KGF2 #Hindi 5.15 lacs
3. #Pathaan 4.19 lacs* [1 day pending]
4. #War 4.10 lacs
5. #TOH 3.46 lacs pic.twitter.com/JzUmqbVRPK— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2023
(Courtesy-Twitter)
(ये भी पढ़ें – Pathaan : शुरू हुई Shah Rukh-Deepika स्टारर फिल्म की एडवांस बुकिंग, कुछ ही घंटों में बिके 18 लाख से ज्यादा टिकट्स)
Shah Rukh Khan की Pathaan ने तीन नेशनल चेन्स – PVR, INOX और Cinepolis में पहले दिन में अधिकतम टिकट बेचने के लिए Hrithik Roshan की 2019 रिलीज War को पार कर लिया है। हालांकि अभी भी टॉप 2 पर KGF: Chapter 2 और Baahubali 2 का ही कब्जा है। Yash Raj Films ने 5.15 लाख टिकट बेचे हैं जबकि SS Rajamouli की मैग्नम ओपस (Magnum Opus) ने 6.50 लाख टिकट की बिक्री दर्ज की थी।
यहां देखें Baahubali 2 का ट्रेलर –
(Courtesy-Youtube)
आपको बता दें कि Shah Rukh Khan का क्रेज ना सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में है, जिसका सबूत इस बात से मिलता है कि उनकी फिल्म Pathaan का ट्रेलर दुबई के ‘बुर्ज खलीफा’ पर दिखाया गया था। ये इतिहास में पहली बार हुआ था, जब किसी भारतीय फिल्म का ट्रेलर इतनी ऊंची इमारत पर दिखाया गया हो। ये अपने आप में बेहद खास और बड़ी बात है।
यहां देखें वो ऐतिहासिक वीडियो-
Pathaan on 🔝, literally!#PathaanTraileronBurjKhalifa
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/uGoSpqo03M
— Yash Raj Films (@yrf) January 14, 2023
(Courtesy-Twitter)
फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी 2022 को रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था। कल फिल्म रिलीज होने वाली है और अब देखना होगा कि Pathaan, KGF: Chapter 2 और Baahubali 2 के करीब पहुंच पाती है या नहीं। बहरहाल, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है।
(Courtesy-Instagram)
क्या आपने भी Pathaan की एडवांस बुकिंग करा ली है? आप इस फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं? अपनी राय हमें जरुर बतायें और ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहें BTVNEWZ के साथ।