Akeli Movie Review Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha की फिल्म Akeli रिलीज हो गई है, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग देखने को मिली है।
Akeli Movie Review Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस Nushratt Bharuccha की नई फिल्म Akeli आज यानी 25 अगस्त 2023 को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में वो एक पंजाबी लड़की का रोल निभा रही हैं, जो इराक में फंस जाती है। वहां आंतकवादी अपना कहर बरपा रहे हैं और वो वहां से भागने की कोशिश करती हैं। लोगों को उनकी ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। उनकी एक्टिंग की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
Akeli Movie Review Hindi
कहानी शुरू होती है एक भयानक आतंकी हमले से, जिसमें भारत के पंजाब की रहने वाली एक लड़की Jyoti (Nushratt Bharuccha) इराक में फंस जाती है, जहां युद्ध चल रहा होता है। Jyoti ने अपनी अनाथ भांजी और मां की जिम्मेदारी संभालने व अपने घर का बोझ उठाने के लिए इराक के मोसुल में नौकरी करती है। उसने अपने परिवार से झूठ बोला है कि वह मस्कट में काम करने जा रही है।
मोसुल पहुंचने पर उसकी मुलाकात अपने मैनेजर Rafiq (Nishant Dahia) से होती है। हालांकि, Jyoti के इराक पहुंचने के तुरंत बाद, वह आतंकवाद के लिए एक निर्दोष लड़की के बलिदान को देखती है। इसके बाद ज्योति ISIS से बचने की तमाम तरीके अपनाती है। भागने के लिए संघर्ष करते हुए, Jyoti सफलतापूर्वक एक ISIS कमांडर को खत्म कर देती है और एक अन्य उच्च रैंकिंग कमांडर पर जानलेवा हमला करने के बाद भागने में सफल हो जाती है। वह दो मासूम लड़कियों को भी बचाने में सफल हो जाती है। हालांकि, वह इराक से सुरक्षित अपने देश लौट सकेगी या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/dream-girl-2-review-hindi-fans-impress/)
Nushratt Bharuccha के कंधों पर है कहानी
फिल्म की शुरुआत रोमांचक है। हालांकि, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह स्पष्ट हो जाता है कि निर्देशक ने काफी शानदार तरीके से कहानी पर काम कर रहे हैं। ISIS कमांडर को घायल कर Jyoti आसानी से बच निकलती है, लेकिन एक नायिका की अकेले दम पर ISIS संगठन का सामना करने और उनके चंगुल से बच निकलने की बहादुरी दर्शाता है।
(Courtesy-Instagram)
निर्देशक ने आतंकवादियों के भागने और उनसे लड़ने के दृश्यों को नाटकीय बनाने का प्रयास किया है। सिनेमैटोग्राफर Pushkar Singh ने मोसुल के फिल्मांकन को अच्छे ढंग से फिल्माया है। ड्रोन से लिए गए सीन्स भी काफी प्रभावशाली है, लेकिन फिल्म की एडिटिंग कमजोर है। फिल्म छोटी हो सकती थी। लेकिन पूरी फिल्म को Nushratt ने अकेले ही अपने कंधो पर समभाला है और उनकी एक्टिंग ने सब का दिल का जीत लिया है।
क्यों देखें
ये एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है, तो जो इस तरह की फिल्में पसंद करते हैं उन्हें ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। फिल्म में एक महिला के संघर्ष और सहस को दिखाया गया है, जो सबको काफी प्रेरित करेगा। फिल्म में Nushratt ने अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है। सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी अच्छा काम किया है। थ्रिलर फिल्म्स के शौकीन लोगों को भी ये फिल्म अच्छी लगेगी।
(Courtesy-YouTube)
क्यों ना देखें
फिल्म का डायरेक्शन थोड़ा सा कमजोर लगता है। निर्देशक ने स्क्रिप्ट पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया। कहानी बहुत ही सुविधाजनक भी लगती है। फिल्म के विलन Assad (Tsahi Halevi) का किरदार और भी ज्यादा अच्छा हो सकता था जिससे वो और भी मजेदार लगता।
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/brahmastra-success-in-south/)
हम BTVNEWZ की तरफ से Akeli को 5 में से 3 स्टार देते हैं। आपको Akeli Movie Review Hindi कैसा लगा? कमेंट करके हमें बताएं।