New Corona Variant Symptoms: देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट फिर दस्तक दे चुका है। इससे बचने के लिए लक्षणों और बचाव के तरीकों को जानना जरूरी है।
New Corona Variant Symptoms: दुनिया के कई देशों सहित हमारे देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने चुपके से दस्तक दे दी है। लोग इस बीमारी के लक्षणों को सही ढंग से नहीं पहचान पा रहे हैं, जिसके कारण वे अपना बचाव नहीं कर पा रहे हैं।
(Courtesy-Pixabay)
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का नाम ‘JN.1’ है। इसके कारण जिन लोगों को सांस से संबंधित बीमारियां हैं, उनमें वायरस का खतरा अधिक बढ़ रहा है। इसे देखते हुए WHO ने सभी देशों को सावधान किया है। आपको इसके लक्षणों के बारे में बताते हैं-
New Corona Variant Symptoms
कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट के लक्षणों को जानकर हम खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। Covid 19 JN.1 के सिम्पटम्स में लगातार खांसी, बुखार, नाक का बहना, सिरदर्द, गले में खराश का होना और हल्के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल के लक्षण शामिल हैं। साथ ही कुछ रोगियों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
(Courtesy-Pixabay)
ये तो इस बीमारी के नए सिम्पटम्स थे। अब आपको इस JN.1 से बचने के उपायों के बारे में बताते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं-
-
हाथ धोना
जितनी बार भी कुछ काम कर रहे हों या किसी से हाथ ही क्यों ना मिला रहे हों, एक बार साफ पानी से हाथ जरूर धोएं। इससे आप बीमारी के संपर्क में आने से बचे रहेंगे।
(Courtesy-Twitter)
-
मास्क पहनें
यदि आप घर पर रहने वाले हैं तो घर पर ही मास्क पहनने की आदत डाल लें। बाहर जाने वाले व्यक्ति तो हमेशा एक मास्क लगा कर जरूर रखें।
(Courtesy-Pixabay)
-
सामाजिक दूरी
जैसा कि कोरोना वायरस के आने के समय सामाजिक दूरी क पालन किया गया था। ठीक उसी तरह इस नए JN.1 से बचने के लिए निर्धारित दूरी को बनाएं रखें।
(Courtesy-Pixabay)
विशेषज्ञों की मानें तो अगर कोरोना वायरस के नए लक्षण आपको दिख रहे हैं, तो आप इन दिए गए उपायों को अपनाकर 4-5 दिनों के अंदर आसानी से ठीक हो सकते हैं।
(Courtesy-Pixabay)
Viral Fever Symptoms 2023: जानें वायरल फीवर के जरूरी लक्षण, इनसे बचने के सुझाव
ये वैरिएंट ज्यादातर कमजोर लोगों पर अपना प्रभाव डाल रहा है, यानी अगर किसी व्यक्ति की रोगों से लड़ने की क्षमता बहुत ही कम है, तो उस पर JN.1 हावी हो सकता है।
A new #corona #virus variant JN.1, gaining momentum in #India & causing a surge in cases, is a descendant of #Omicron strain BA.2.86.1.1. Developed through a mutation in Spike protein at L455S, it has capability to escape immune system acquired through vaccination or infections pic.twitter.com/pcjj9FuVOW
— Umesh Yadav (@i_UCSY) December 19, 2023
(Courtesy-Twitter)
बता दें सर्दी की शुरुआत हो चुकी है, जिस कारण कोई भी बीमारी आसानी से इंसान के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। लोग एक साथ ज्यादा संख्या में इकठ्ठा होते हैं, जिस कारण भीड़ में बीमारी के फैलने का खतरा ज्यादा बना रहता है।
(Courtesy-Twitter)
इसलिए Covid 19 JN.1 के इस नए वैरिंट्स से बचने के लिए दी गयी सावधानियां बरतें और सुरक्षित रहें।
नोट- दिए गए सुझाव विशेषज्ञों के परामर्श पर लिखे गए हैं। BTVNEWZ इनकी पुष्टि नहीं करता है।
आपको New Corona Variant Symptoms पर लिखी जानकारी कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरह की हेल्थ अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।