Mirzapur 3 Bonus Episode: Mirzapur 3 का बोनस एपिसोड रिलीज हो चुका है। ‘मुन्ना भैया’ का फर्स्ट लुक काफी चर्चा में है।
Mirzapur 3 Bonus Episode: जब Mirzapur 3 का आखिरी एपिसोड खत्म हुआ था, तो लोगों को लगा था कि ये सीजन का लास्ट एपिसोड होगा। पर अब मेकर्स ने Mirzapur 3 का Bonus Episode फैंस के लिए अपलोड किया है, जो किसी सरप्राइज से कम नहीं है।दरअसल, 5 जुलाई को भारत की फेमस और सुपरहिट वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर का तीसरा पार्ट रिलीज किया था, जिसमें सभी किरदार नजर थे, लेकिन ‘मुन्ना भैया’ यानी Divyenndu Sharma इसमें नजर नहीं आए थे।
(Courtesy-Instagram)
अब मेकर्स ने Amazon Prime पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि जल्द ही Mirzapur 3 का Bonus Episode रिलीज होने वाला है। 30 अगस्त 2024 को ये एपिसोड रिलीज हुआ है, जिसमें Divyenndu Sharma की धमाकेदार एंट्री होगी। मेकर्स ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ”बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड आ रहा है।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Mirzapur 3 Bonus Episode
इस क्लिप में ‘मुन्ना भैया’ अपने स्वैग में नजर आ रहे हैं और कहते हैं, ”हम क्या गए, पूरा बवाल मच गया। सुना है हमारे वफादार फैंस हमें बहुत याद कर रहे थे। सीजन 3 में कुछ चीजें आपने मिस की है। वो हम खोज कर ले आए है, सिर्फ तुम्हारे लिए। मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से। क्योंकि हम करते पहले हैं और सोचते बाद में हैं।”
(Courtesy-Instagram)
हर बार की तरह इस बार भी उनका लुक काफी शानदार है। वह अपने स्वैग में एक्शन करते नजर आएंगे।
(Courtesy-Twitter)
आप Mirzapur 3 का Bonus Episode आप Amazon Prime पर 30 अगस्त 2024 को 12 बजे से देख सकते हैं। वहीं इसके बाकी एपिडोस भी आपको वहीं देखने को मिल जाएंगे।
(Courtesy-Twitter)
Mirzapur 3 का Bonus Episode क्या आपने देख लिया है? अगर हां तो हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं। लेटेस्ट न्यूज के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।