Lakhan Leela Bhargav Review: Ravie Dubey की नई वेब सीरीज Lakhan Leela Bhargav Jio Cinema पर रिलीज हो गई है। चलिए आपको बताते हैं इसकी कहानी।
Lakhan Leela Bhargav Review: फेमस एक्टर, मॉडल और प्रॉड्यूसर Ravie Dubey की नई वेब सीरीज Lakhan Leela Bhargav ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को लेकर एक्टर काफी समय से चर्चा में हैं। अब जब ये सीरीज रिलीज हो चुकी है, तो इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
Lakhan Leela Bhargav Review
Lakhan Leela Bhargav इलाहाबाद की भूमि पर बनी एक कोर्ट ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज को कुछ लोग Jolly LLB से भी कंपेयर कर रहे हैं। हालांकि दोनों कहानियां काफी अलग है, हां दोनों का ही सब्जेक्ट एक है, लेकिन कहानी अलग। Lakhan यानी Ravie Dubey एक वकील है और उसके पास कोई काम नहीं होता, जिसके कारण कोई भी उसकी इज्जत नहीं करता। यहां तक की उसकी मां भी उसकी कोई खास इज्जत नहीं करती है। वह रोज कोर्ट के चक्कर काटता, लेकिन कोई उसे काम नहीं देता।
Lakhan के दोस्त भी काम दिलाने में उसकी मदद करते हैं, लेकिन तब भी उसके हाथ में कोई काम नहीं आता है। Lakhan Leela Bhargav और उसकी मां का एक ही सपना होता है कि वह सिर्फ लखनऊ का ही नहीं ब्लकि पूरे देश का सबसे बड़ा वकील बने। उसका सपना है कि चाय पर उसकी चर्चा हो और उसकी बायोपिक बने।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
सीरीज में Lakhan की एंट्री काफी धांसू है। वह कोर्ट परिसर में आता है और वह बोलता है ‘न्याय के रक्षक, अन्याय के भक्षक, वकालत के हेडमास्टर, कृष्ण के लिए बलराम, कंस के लिए कृष्ण, चेहरे पर रखते हैं मुस्कान, कानून के लिए नमन, जो भी करता है, वन टू का फोर, फोर टू का वन उसके लिए एलएलबी और मित्रो के लिए माय नेम इज लखन’। इन डायलॉग के साथ एक्टर की एंट्री होती है।
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/ravie-dubey-breaks-world-record-on-monologue/)
Lakhan के दोस्त किसी तरह से उसे पहला केस दिलवाते थे, लेकिन वह यह कहकर वो केस नहीं लेता कि ये आड़े-टेढ़े केस हैं। वहीं Lakhan की मां को फिल्मों में काम करने का बहुत शौक है और ये सपना तब पूरा होगा जब उसका बेटा बड़ा वकील बनेगा और उसकी बायोपिक बनेगी। इसलिए वह अपने बेटे को बार बार धमकी देती है कि अगर वह कामयाब नहीं हुआ, तो वह आत्महत्या कर लेगी।
(Courtesy-Instagram)
किसी तरह Lakhan को उसके दोस्त Preeti Acharya का केस दिलवा देते हैं। इस खुशी में वह अपने घर के लिए निकल जाता है। जब वह कोर्ट में आता है तब उसे पता चलता है कि Preeti Acharya ने अपना वकील चेंज कर लिया और Neeraj को अपना वकील रख लिया। ये जानकर वह एक बार फिर निराश हो जाता है। इसी के साथ पहला एपिसोड खत्म हो जाता है।
Lakhan Leela Bhargav के डायरेक्टर Abhay Chhabra और राइटर Gibran Noorani हैं। इसमें Ravie के अलावा Sanvikaa, Ariah Agarwal और Sonali Sachdev जैसे स्टार्स अहम रोल में हैं।
ये ड्रामा सीरीज कॉमेडी, इमोशन और सस्पेंस का मिश्रण है, जिसे आप देख सकते हैं। कोर्ट रूम ड्रामा के अगर आप शौकिन हैं तो ये सीरीज आपके लिए है। इसके अलावा इस सीरीज में Ravie Dubey ने दमदार अभिनय किया है, जिससे आप काफी इंप्रेस होंगे।
(Courtesy-YouTube)
कहीं-कहीं स्टार्स की ओवर एक्टिंग नजर आती है। वहीं कुछ जगह कहानी बोर और सुस्त हो जाती है। हालांकि Ravie Dubey अपनी एक्टिंग से इसे बैलेंस कर लेते हैं।
आपको Lakhan Leela Bhargav Review कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। आप किसी सीरीज या फिल्म का रिव्यू पढ़ना चाहते हैं ये भी हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।