Kho Gaye Hum Kahan Review: फैंस ने मूवी में Siddhant Chaturvedi और Ananya Pandey के प्रदर्शन को पसंद किया है और फिल्म को शानदार बताया है।
Kho Gaye Hum Kahan Review: Siddhant Chaturvedi और Ananya Pandey की फिल्म Kho Gaye Hum Kahan आखिरकार OTT पर रिलीज हो गई है। दर्शकों के रिएक्शंस के आधार पर, ऐसा लगता है कि Siddhant, Ananya और अन्य कलाकारों ने फिल्म में शानदार काम किया है। मूवी आज यानी 26 दिसंबर को Netflix पर रिलीज हो चुकी है। आइए फिल्म के पूरे रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Plot
फिल्म की कहानी बीस साल के तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रील और रियल लाइफ के बीच बैलेंस खोजने की कोशिश कर रहे हैं। जिसकी वजह से उनके पर्सनल रिश्ते और मेन्टल हेल्थ प्रॉब्लम्स सामने आती हैं। Ananya Pandey द्वारा अभिनीत Ahana के कैरेक्टर को अपने लॉन्ग-टर्म रिश्ते में एक संकट का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से उसकी जिंदगी उथल-पुथल हो जाती है।
(Courtesy-Instagram)
Siddhant Chaturvedi द्वारा निभाया गया किरदार Imaad एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है, जो लोगों को हंसाता है। लेकिन उसके पास्ट की कुछ बातें उसे जिंदगी में आगे नहीं बढ़ने देती। दूसरी ओर, Adarsh Gourav द्वारा निभाया गया Neil का कैरेक्टर एक जिम इंस्ट्रक्टर है, जो एक शानदार लाइफ स्टाइल का सपना देखता है। इस सपने के कारण वह खतरनाक कदम उठाता है, जिससे उसका प्रेजेंट और फ्यूचर खतरे में पड़ जाता है।
(Courtesy-Instagram)
चूंकि ये तीनों पर्सनल और प्रोफेशनल बाधाओं से निपट रहे होते हैं, इसलिए लाइफ को लेकर उनका नजरिया सोशल मीडिया की मौजूदगी से प्रभावित होता है। क्या तीनों दोस्त ऑनलाइन दुनिया की उथल-पुथल से अपनी जिंदगी को पार कर लेंगे? Imaad के जीवन में अतीत में कौन सी ट्रेजेडी आई? Neil कैसे एक बुरा आदमी बन जाता है? इसी पर फिल्म की कहानी आधारित है।
(Courtesy-Instagram)
Kho Gaye Hum Kahan Review
‘Kho Gaye Hum Kahan’ एक दिल छू लेने वाले नोट पर शुरू होती है, जो तीन दोस्तों के बीच गहरे रिश्ते को दर्शाता है। ये सब बचपन के दोस्त हैं और फिल्म में उनके रिलेशन को ऑर्गनिक तरीके से दिखाया गया है। तीन पूरी तरह से अलग पर्सनैलिटी टी वाले Ahana (Ananya Pandey), Imaad (Siddhant Chaturvedi) और Neil (Adarsh Gourav) शहरी युवाओं और उनके अकेलेपन, ट्रॉमा और इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट परफेक्शन के साथ दिखाया है।
(Courtesy-Instagram)
कैरक्टर्स के जीवन में उथल-पुथल के बावजूद, जिस तरह से उन्हें फिल्म में दिखाया गया है, उससे पता चलता है कि उनके जीवन में परेशानी होने के बाद भी कितनी शांति है। Ananya Pandey ने Ahana Singh की भूमिका निभाई है, जो अपने लॉन्ग-टर्म रिश्ते के खत्म होने के बाद दिल टूटने से गुजर रही है। उसके मेन्टल स्टेट, सोशल मीडिया वेलिडेशन और क्लोजर करने की उसकी आवश्यकता को सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इस फिल्म में आप सबसे ज्यादा Ahana से रिलेट करेंगे।
(Courtesy-Instagram)
Immad और Neil, जिनकी भूमिका Siddhant और Adarsh ने निभाई है, एक ऐसी दुनिया में इंटिमेसी और रिलेशनशिप की आवश्यकता को प्रदर्शित करते हैं, जहां व्यक्ति असल दुनिया में इससे दूर भाग रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
Imaad का कैरेक्टर दर्शाता है कि कैसे एक दर्दनाक घटना रिश्तों के प्रति किसी के नजरिए को बदल सकती है, जबकि Neil उस नफरत को दर्शाता है, जो रिलेशनशिप में सपोर्ट की कमी के बाद विकसित होती है।
(Courtesy-Instagram)
‘Kho Gaye Hum Kahan’ का म्यूजिक और गाने फिल्म में और अधिक गहराई जोड़ते हैं और आपको फिल्म से बांधे रखेंगे।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
फिल्म की कमियां
‘Kho Gaye Hum Kahan’ कॉम्प्लेक्स किरदारों से संबंधित है, लेकिन हर किसी को पूरी एंडिंग नहीं मिलती। Ahana के विपरीत, Imaad और Neil को फिल्म में इतनी एहमियत नहीं मिली है और उनका अंत जल्दबाजी में किया गया लगता है। फिल्म की टाइमिंग कम होने के बावजूद, कुछ दृश्य बहुत लंबे लगते हैं और आपका ध्यान भटका सकते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Performance
Ahana के रूप में Ananya Pandey ने शानदार काम किया है और उन्होंने ‘Kho Gaye Hum Kahan’ में अपने करियर का बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। उन्होंने Ahana के करैक्टर को जेन्युइन तरीके से निभाया है। उन्होंने स्मार्ट और ब्यूटीफुल लड़की के साथ-साथ दिल टूटने के दौरान अपनी इन्सेक्युरिटीज से जूझ रही एक युवा का रोल शानदार तरीके से निभाया है। Ananya को देखने वाले दर्शक अपने अंदर Ahana का थोड़ा सा अंश देख सकते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Imaad के रूप में Siddhant वास्तव में इम्प्रेसिव हैं। वह कैरेक्टर के व्यवहार को खूबसूरती से प्रदर्शित करते हैं, जिसे प्यार और सपोर्ट की जरूरत है। Imaad के किरदार की फिल्म में काफी गुंजाइश थी, लेकिन Siddhant ने फिर भी किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है।
(Courtesy-Instagram)
Neil के रूप में Adarsh Gourav ने फिल्म में धूम मचा दी और उनका शारीरिक परिवर्तन काबिले तारीफ है। वह मिडिल-क्लास से आने वाले और शहर में कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहे किसी व्यक्ति के संघर्ष का पूरी तरह से रिप्रेजेंट करते हैं। वह पूरी तरह से अपने किरदार में डूब जाते हैं, जिससे आपको Neil से प्यार और सहानुभूति हो जाती है।
(Courtesy-Instagram)
Kalki Koechlin कहानी में अधिक गहराई और परत जोड़ती हैं और एक सीरियस कैरेक्टर की तरह फिल्म में उभर कर आती हैं।
(Courtesy-Instagram)
Final Verdict- देखें या न देखें?
‘Kho Gaye Hum Kahan’ एक जरूरी टॉपिक के बारे में बताता है कि कैसे सोशल मीडिया और इसकी वेलिडेशन की चाहत जीवन को प्रभावित कर रही है। ऑनलाइन जुड़े रहने के बावजूद, युवा अकेलेपन और इमोशनल इंटिमेसी की कमी से जूझते हैं। फिल्म दर्शकों पर अपना संदेश थोपती नहीं है। यह फिल्म शानदार अभिनय और अच्छे संगीत के साथ एक बार देखने लायक अच्छी फिल्म है, लेकिन इसे बहुत उम्मीदों के बिना देखें। हम BTVNEWZ की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार देते हैं।
(Courtesy-Instagram)
आपको Kho Gaye Hum Kahan का रिव्यू कैसा लगा? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। OTT से जुड़ी खबरों के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।