Kho Gaye Hum Kahan Ananya: एक्ट्रेस Ananya Panday की Netflix पर नयी फिल्म रिलीज हो गयी है, जिसमें उनकी एक्टिंग
को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Kho Gaye Hum Kahan Ananya: बॉलीवुड अभिनेत्री Ananya Panday इन दिनों अपनी फिल्म ‘Kho Gaye Hum Kahan’ को लेकर चर्चा में हैं। Netflix पर रिलीज हुई इस मूवी में उनकी एक्टिंग को दर्शकों की ओर से अच्छा रिव्यू मिल रहा है।
(Courtesy-Instagram)
आज यानी 26 दिसंबर 2023 को एक्ट्रेस की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो गई है। ‘Kho Gaye Hum Kahan’ फिल्म Arjun Vairan Singh द्वारा निर्देशित है और Zoya Akhtar, Reema Katgi, Yash Shai और डायरेक्टर के द्वारा लिखी गयी है।
(Courtesy-Twitter)
Kho Gaye Hum मूवी में लीड रोल Ananya Panday, Adarsh Gourav और Siddhant Chaturvedi ने निभाया है। इस फिल्म की कहानी कॉमेडी और ड्रामा पर बेस्ड है। मूवी आज Netflix पर रिलीज हो गई है और फैंस द्वारा Ananya की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी एक्टिंग स्किल्स की काफी तारीफ भी हो रही है।
(Courtesy-Twitter)
Kho Gaye Hum Kahan Ananya
फिल्म में Ananya Panday ने Ahana Singh को रोल किया है। एक्ट्रेस द्वारा फिल्म में की गई एक्टिंग को दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिल रहा है। एक्ट्रेस के अलावा उनके साथी कलाकारों की भी एक्टिंग को सराहा जा रहा है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Aditya Roy Kapur Birthday: 38 साल के हुए बी-टाउन के हैंडसम एक्टर Aditya, दिलचस्प है Ananya संग रिशता
साल 2019 में आई फिल्म ‘Pati Patni Aur Woh’ और ‘Student Of The Year 2’ में अपनी शानदार एक्टिंग के बाद एक्ट्रेस की कोई भी हिट फिल्म देखने को नहीं मिली। उसके बाद 2020 में Khaali Peeli, 2022 में Gehraiyaan और Liger जैसी फिल्मों में भी इन्होंने काम किया, पर फैंस की ओर से ज्यादा प्यार देखने को नहीं मिला।
(Courtesy-Twitter)
25 अगस्त 2023 में एक्ट्रेस ने Dream Girl 2 मूवी में भी अच्छी एक्टिंग की थी। इसके बाद अब ‘Kho Gaye Hum Kahan’ में भी अपनी स्किल से एक्ट्रेस ने फैंस को इम्प्रेस किया है।
(Courtesy-Twitter)
Netflix पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों ने Ananya को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है।
(Courtesy-Twitter)
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर लोगों द्वारा दिए गए रिव्यूज शेयर किये हैं, इनमें साफ दिख रहा है कि फैंस इनकी एक्टिंग से काफी ज्यादा खुश हैं।
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
अब देखते हैं कि एक्ट्रेस अपने इस हाइप को कैसे बरकरार रखती हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इनके इंस्टाग्राम पर 24.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
(Courtesy-Instagram)
क्या आपने Kho Gaye Hum Kahan मूवी देखी? आपको Ananya Panday की एक्टिंग कैसी लगी? कमेंट में बताएं और ऐसी ही खबरों के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।