Katrina Kaif Huda Beauty: ब्यूटी इंडस्ट्री में अब तक का सबसे बड़ा कोलेबरेशन हुआ है। चलिए आपको भी दिखाते हैं।
Katrina Kaif Huda Beauty: बॉलीवुड एक्ट्रेस और Entrepreneur Katrina Kaif अपनी एक्टिंग के अलावा ब्यूटी ब्रांड Kay By Katrina के लिए भी फेमस हैं। अब उन्होंने इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड Huda Beauty के साथ कोलेब किया है। एक्ट्रेस ने इस कोलेब का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
(Courtesy-Instagram)
वीडियो में हम Katrina और Huda Kattan को एक आलीशान कमरे में सोफे पर बैठे देख सकते हैं। दोनों को बातचीत करते हुए दिखाया गया था। एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग का आउटफिट पहना था जबकि Huda ने ग्रे सूट पहना था। Kattan ने Kaif से पूछा कि उन्होंने अपना खुद का ब्यूटी ब्रांड शुरू करने का फैसला क्यों किया और मेकअप के लिए उनका प्यार कब विकसित हुआ।
(Courtesy-Instagram)
एक्ट्रेस ने इसते जवाब में कहा, एक यंगस्टर के रूप में मैं मेकअप के लिए काफी पैशनेट और इमोशनल रही हूं। इससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया था, जो मेरे पास नहीं था। मैं वास्तव में एक शर्मीली लड़की थी। मुझे नहीं पता मेकअप ने किसी तरह मुझे कॉन्फिडेंस भर दिया, जिसने मुझे इस ग्लैमरस पर्सनैलिटी को बनाने की अनुमति दी। एक मॉडल के रूप में देश और दुनिया के कुछ सबसे अच्छे मेकअप कलाकारों की कुर्सियों पर बैठकर मैं हमेशा वहां बैठकर उनकी तकनीकों को समझती थी और उनसे सवाल पूछती थी।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
इसके अलावा दोनों ने एक दूसरे का मेकअप भी किया, जो देखने में काफी इंटरेस्टिंग था। ब्यूटी इंडस्ट्री में ये अब तक का सबसे बड़ा कोलेबरेशन माना जा रहा है। ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘When Kay met Huda’।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
पूरा वीडियो आप Kay By Beauty ks यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
(Courtesy-YouTube)
Katrina Kaif और Huda Beauty का ये वीडियो आपको कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। बॉलीवुड की और मजेदार खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।