Karva Chauth 2023 Look: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से प्रेरित कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट्स आपको करवा चौथ पर ग्लैमरस दिखने में मदद करेंगें और इस उत्सव को यादगार बना देंगे।
Karva Chauth 2023 Look: करवा चौथ पर औरतें अपने फैशन सेंस और स्टाइल से इस त्यौहार में चार-चांद लगा देती हैं। अअपने सुंदर पारंपरिक इंडियन आउटफिट पहन कर, भारी ज्वेलरी कैरी कर और एलिगेंट मेकअप से अपने दिन को और भी खास बनाती हैं।यदि आपने अभी भी अपने आउटफिट पर निर्णय नहीं लिया है और दुविधा में हैं कि ऐसा क्या पहनें जो सुंदर भी हो और ट्रेंड में भी हो तो चिंता न करें, हम आपके साथ हैं। जब फैशन और स्टाइल की बात आती है, तो हमारी बॉलीवुड डीवाज़ को कोई नहीं हरा सकता।
(Courtesy-Instagram)
Karva Chauth 2023 Look
इस लेख में हम आपको कुछ शानदार सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड आउटफिट बताएंगे जो आपको करवा चौथ के पावन अवसर पर बिलकुल ग्लैमरस दिखने में मदद करेंगे।
Tara Sutaria का मॉडर्न साड़ी लुक
अपने ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा सा वेस्टर्न स्टाइल का तड़का लगते लगाते Tara Sutaria काफी हॉट लग रही हैं। अभिनेत्री ने ट्यूड ब्लाउज के साथ सोने की कढ़ाई वाली लाल रेशम की साड़ी पहनी थी। अगर आप फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं तो यह परफेक्ट आउटफिट हो सकता है। अपने इस लुक को आकर्षक बनाने के लिए, मांगटीका, चूड़ियां, चोकर नेकलेस और सिंपल इयररिंग्स जैसे ज्वेलरी पहनें।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Kangana Ranaut की लाल सिल्क साड़ी
जब त्योहारों की बात आती है, तो रेशम की साड़ी की शोभा और सुंदरता कुछ अलग ही होती है। Kangana से प्रेरित होकर, एक हैवी कढ़ाई वाली लाल रेशम साड़ी पहनें। साथ रखें एक chic ब्लाउज। लम्बे ईयररिंग्स और भारी सोने के चोकर नेकलेस के साथ लुक को निखारें। इसके साथ ग्लैम मेकअप और फूलों से सजे जूड़े में क्या आप अपनी सुंदरता पर चार-चांद लगाने के लिए तैयार हैं?
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Katrina Kaif की फ्लोरल साड़ी
शिमर और सेक्विन से थक गए? चिंता न करें, Katrina की लाल साड़ी आपको दीवाना बना देगी। फूलों की कढ़ाई से सजी उनकी खूबसूरत साड़ी ने उनके लुक को और भी उभार दिया है। पफ नेट और मैचिंग वी-नेक ब्लाउज उनके इस लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रही है। अपनी अंदर की Kat बहार लाने के लिए, अपने बालो को खुला कर ग्लैम मेकअप करें।।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Sonam Kapoor का अनारकली सूट
सोफिस्टिकेटेड और फैशनेबल दिखने की चाह रखने वाले किसी भी व्यक्ति के पास Sonam की लाल Sabyasachi अनारकली अवश्य होनी चाहिए। उनकी फुल स्लीव्स आउटफिट के नीचे सोने की कढ़ाई उन पर काफी जच रही थी। कढ़ाई वाले दुपट्टे और स्ट्रेट पैंट्स के साथ यह काफी स्टाइलिश दिखेगा। बड़े इयररिंग्स को इसके साथ पेयर करके अल्टीमेट ग्लैमरस करवा चौथ स्टाइल प्राप्त किया जा सकता है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
ये भी पढ़े: https://btvnewz.com/karwa-chauth-fast-remedies/
Sara Ali Khan का सिंपल लहंगा
एक ऐसी ऑउटफिट स्टाइल जो तुरंत उत्सव का एहसास दे सकती है वह है लहंगा। गहरे वी-नेकलाइन और सोने की कढ़ाई के साथ लाल लहंगे में साSara Ali Khan बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक फ्लेयर्ड स्कर्ट पहनी थी, जो मैच कर रही थी। उन्होंने अपने इस लुक को एक दुपट्टे के साथ पूरा किया जिस पर काफी बारीक कढ़ाई की गई थी। उन्होंने अपने मांग टीका, ढेर सारी चूड़ियां, खुले बाल और मेकअप लुक के साथ उत्सव में काफी महिलाओं को उनके लुक को फॉलो करने को प्रेरित किया।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Janhvi Kapoor का खूबसूरत साड़ी लुक
अगर आपके पास स्टाइल की सरल समझ है और आप बहुत ज्यादा मेहनत किए बिना फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आपके लिए परफेक्ट करवा चौथ ऑउटफिट की प्रेरणा Janhvi का लाल साड़ी वाला लुक है। बॉर्डर पर बारीक लेस के साथ एक हल्के लाल रंग की साड़ी में निवेश करें और इसे एक आकर्षक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनें, जिस पर कढ़ाई की गई हो। अपने बालों को खुला छोड़ और मिनिमल ज्वेलरी के साथ आपका लुक एकदम अलग लगेगा और लोग इम्प्रेस हो जाएंगे।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Karva Chauth 2023 Look के विकल्प पहले से कहीं अधिक हैं। हर व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ है, चाहे आप लहंगा, अनारकली सूट, या ट्रेडिशनल रेशम साड़ी चुन सकते हैं। लुक को पूरा करने के लिए मेंहदी डिज़ाइन, ट्रडिशनल ज्वेलरी ज्वेलरी भी पहने। आप जो भी निर्णय लें, यह कभी न भूलें कि इस विशेष दिन पर जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है वह है प्यार। स्टाइल से करवा चौथ का आनंद लें और आपकी ऑउटफिट के साथ इस अवसर की सुंदरता को बढ़ा दें।
आपको कौन सा Karva Chauth 2023 Look सबसे ज्यादा पसंद आया? हमें कमेंट में जरूर बताये। ऐसे ही फैशन टिप्स और ट्रेंड्स के बारे मे जानने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।