Karmma Calling Review: ग्लैमर, विश्वासघात और क्राइम से भरी वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। आइए इसके रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
Karmma Calling Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं, जो कि बढ़िया कहानी और एक्टिंग का दमदार पैक होती हैं। इन्हीं में से एक सीरीज है, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Raveena Tandon की। हम बात कर रहे हैं क्राइम और ग्लैमर की थीम पर बनी ‘Karmma Calling’ वेब सीरीज की।
(Courtesy-Twitter)
26 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर Ruchi Narain द्वारा निर्देशित Karmma Calling रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज के मुख्य कलाकार Raveena Tandon, Varun Sood, Namrata Seth और Rohit Roy हैं। इसकी कहानी बदला लेने, ग्लैमर और छल पर आधारित है।
(Courtesy-Twitter)
वेब सीरीज की कहानी
Anamika के पिता Satyajit बहुत बड़े बिजनेसमैन होते हैं। अलीबाग में रहने वाले कुछ अमीर लोग खुद को बचने के लिए सारे गलत इल्जाम Anamika के पिता पर डाल देते हैं और उनकी डेथ हो जाती है। बड़े होने पर Animika अपने पापा के हत्यारों से बदला लेने के लिए अलीबाग में आकर रहने लगती है। वह अपना नाम बदलकर Karma Talwar रखती है। उसके आने के बाद अलीबाग की रानी Indrani Kothari की लाइफ में उथल-पुथल होने लगती है और फिर Karma एक-एक कर सभी से बदला लेने लगती है। Indrani उसे पहचानने की कोशिश करती है, क्योंकि उसकी इज्जत का सवाल आ खड़ा होता है। ऐसे ही कहानी आगे बढ़ती है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Bold Web Series 2024: साल की पहली बोल्ड वेब सीरीज Ullu एप पर हुई रिलीज, जानें यहां
Raveena की शानदार एक्टिंग
जिस तरीके से कहानी में प्रत्येक कैरेक्टर के डायलॉग हैं, वह दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आये। Raveena Tandon यानी Indrani Kothari के दमदार डायलॉग्स की डिलीवरी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई। ‘Karmaa Calling’ की पूरी स्टोरी Indrani Kothari के किरदार पर टिकी है। Indrani एक चालाक और खौफनाक औरत है।
(Courtesy-Instagram)
कमियां
इस वेब सीरीज में कुल मिलाकर 7 एपिसोड हैं और हर एपिसोड लगभग 40 मिनट का है। कहीं-कहीं पर स्टोरी को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाया जा सकता था। साथ ही वेब सीरीज में थोड़ा थ्रिल की कमी भी नजर आईं क्योंकि Karma का अपने दुश्मनों को मार डालना आसानी से दिखाया गया है।
(Courtesy-Instagram)
BTVNEWZ की तरफ से हम Karmaa Calling वेब सीरीज को 5 में से 3.5 स्टार देते हैं।
आपको वेब सीरीज Karmma Calling Review कैसा लगा? कमेंट में जरूर बताएं और ओटीटी से जुड़ी अन्य अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें ।