Kangana Ranaut Slap: एक्ट्रेस और मंडी सांसद Kangana Ranaut को चंडीगड़ एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया था, जिस पर विवाद चल रहा है।
Kangana Ranaut Slap: एक्ट्रेस और मंडी सांसद Kangana Ranaut को हाल ही में चंडीगड़ एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया था, जिस पर काफी विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि CISF की महिला जवान ने एक्ट्रेस को इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर टिप्पणी की थी। इस घटना के बाद से Kangana को लोगों का सपोर्ट तो मिल ही रहा है। साथ ही अब बॉलीवुड से सपोर्ट भी मिलना शुरू हो गया है।
(Courtesy-Instagram)
Kangana Ranaut Slap
सबसे पहले Anupam Kher ने इस घटना की निंदा करते हुए Kangana Ranaut को सपोर्ट किया था। उन्होंने मीडिया इंटरेक्शन में कहा था, ”मुझे बहुत अफसोस हुआ एक महिला के साथ महिला ने अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर इस तरह की हरकत की, बिल्कुल गलत है। इस पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Shekhar Suman और Adhyayan Suman ने थप्पड़ कांड पर एक्ट्रेस को सपोर्ट किया। Shekhar ने इस घटना की निंदा की और कहा कि ये गलत है, दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। ये गैर कानूनी है और उन्हें (CISF महिला जवान) सजा मिलनी चाहिए। उनके बेटे Adhyayan ने कहा, ”अगर आपके मन में पर्सनल गुस्सा भी है तो भी आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। ये सब गलत है और किसी को भी नहीं करना चाहिए।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 में Kangana Ranaut की Mandi से बड़ी जीत, बॉलीवुड से मिली पहली बधाई)
Shabana Azmi ने अब एक्ट्रेस को सपोर्ट किया। साथ ही अपनी नाराजगी भी कायम रखी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”कंगना रनौत के लिए मेरे दिल में कोई प्यार नहीं है। लेकिन मैं खुद को “थप्पड़” का जश्न मनाने के इस समूह में शामिल नहीं पा रही हूं। अगर सुरक्षाकर्मी कानून अपने हाथ में लेना शुरू कर दें तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।”
I have no love lost for #Kangana Ranaut. But I can’t find myself joining this chorus of celebrating “the slap”. If security personnel start taking law into their hands none of us can be safe .
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 7, 2024
(Courtesy-Twitter)
क्या है थपप्ड़ कांड मामला?
दरअसल, गुरुवार 6 जून 2024 को कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान ने उन्हें अचानक खींचकर थप्पड़ मार दिया था। इस पर खुद एक्ट्रेस का रिएक्शन आया था और कहा था, ”मैं चेकिंग के बाद जा रही थी और वह सीआईएसएफ महिला दूसरे कैबिन में थी और वह मेरा उनके पास से गुजरने का इंतजार कर रही थीं। जब मैं वहां गई तो उन्होंने मेरे चेहरे पर मारा। मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया? तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन का सपोर्ट करती है।”
(Courtesy-Twitter)
(Courtesy-Twitter)
आगे एक्ट्रेस ने कहा कि वह सेफ हैं। उन्होंने कहा, ”मैं सेफ हूं लेकिन मेरा कंसर्न है पंजाब में बढ़ रहे आंतकवाद और उग्रवाद को लेकर।” आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही वह मंडी से लोकसभा इलेक्शन जीती हैं। उन्होंने कांग्रेस के Vikramaditya को हराया है।
#KanganaRanaut slapped by a CISF constable, Kulwinder Kaur. She was reportedly upset with Kangana’s comments on farmers.
Despicable way of expressing ideological differences, especially when you’re wearing a uniform! pic.twitter.com/EH4DRqbKJu
— Roop Darak (Modi Ka Parivar) (@RoopDarak) June 6, 2024
(Courtesy-Twitter)
Kangana Ranaut Slap मामले पर आपको क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।