Kangana Ranaut Ambani Wedding: अंबानी की पार्टी में डांस करने वाले स्टार्स पर Kangana ने निशाना साधा है। चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा।
Kangana Ranaut Ambani Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut अपने बोल्ड नेचर के लिए जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर बोलने से पीछे नहीं रहती हैं। बॉलीवुड स्टार्स पर तो वह अक्सर अपना निशाना साधती रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने पूरे बॉलीवुड को अपने निशाने पर लिया है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है।
(Courtesy-Instagram)
दरअसल, हाल ही में Ananat Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे, जिसमें लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री नजर आई थी और सभी ने अंबानी की शादी में डांस किया था। इसी पर निशाना साधते हुए Kangana ने Lata Mangeshkar का उदाहरण दिया है और बॉलीवुड स्टार्स पर कटाक्ष किया है।
(Courtesy-Instagram)
Kangana Ranaut Ambani Wedding
Kangana ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें Lata Mangeshkar का एक पूराना इंटरव्यू था और उसमें दिवंगत सिंगर ने कहा था कि वह शादी में कभी परफॉर्म नहीं करेंगी। इसी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ”मैंने काफी आर्थिक तंगी झेली है लेकिन लताजी और मैं सिर्फ दो लोग हैं, जिनके गाने सबसे ज्यादा हिट हुए हैं। हालांकि मुझे कितना भी पैसों का लालच मिला हो, लेकिन मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया। कई सुपरहिट सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। फेम और पैसे को ना कहने के लिए एक मजबूत शख्सियत और गरिमा की जरुरत होती है। शॉर्ट कट की दुनिया में आज के नौजवानों को ये समझने की जरूरत है कि सिर्फ पैसा कमाया जा सकता है जो ईमानदारी का हो।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Kangana Ranaut की अपकमिंग फिल्म Emergency इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज, यहां जानें तारीख
आपको बता दें कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि अंबानी परिवार के छोटे बेटे Anant के प्री-वेडिंग फंक्शन में Sha Rukh Khan से लेकर Salman Khan, Kareena, Ananya और Janhvi तक सभी स्टार्स ने जमकर डांस किया था।
(Courtesy-Twitter)
Kangana के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘Emergency’ में नजर आएंगी। ये फिल्म 14 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। इससे पहले उनकी फिल्म Tejas 2023 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। ऐसे में ‘Emergency’ से उन्हें काफी उम्मीद हैं।
(Courtesy-Instagram)
वैसे, Kangana Ranaut ने Ambani Wedding पर जो कमेंट किया है, आप उससे कितना सहमत है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।