Jio Cinema ने बड़ा दाव खेलते हुए Warner Brothers और HBO के साथ हाथ मिलाया है। जल्द ही Game of Thrones और Harry Potter जैसी बड़ी सीरीज देख पाएंगे।
Jio Cinema ऐप पर भारतीय यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज हैं। वे जल्द ही Game of Thrones, Harry Potter और Succession जैसी शानदार फिल्में और सीरीज देख पाएंगे। इसके लिए Mukesh Ambani की कंपनी Viacom 18 ने हॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस Warner Brothers और HBO के साथ एक डील की है, जिसके बाद से Jio Cinema ‘Amazon Prime’ और ‘Disney + Hotstar’ जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा।
(Courtesy-Twitter)
Viacom 18 और Warner Brothers कंपनीज की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अब Jio Cinema पर फिल्में और शो के प्रीमियर अमेरिका के साथ ही होंगे। इससे पहले, Disney के पास Warner Brothers और HBO कंटेंट स्ट्रीम के अधिकार थे।
Disney, Warner Brothers और HBO की पार्टनरशिप 31 मार्च 2023 को खत्म हो चुकी है। इस कारण इंडियन यूजर्स HBO के शोज स्ट्रीम नहीं कर पा रहे थे। हालांकि अब इंडियन यूजर्स जल्द ही Game of Thrones देख पाएंगे।
BREAKING: Ambani’s Jio Cinema strikes a multi-year deal with Warner Bros and HBO to stream their content in INDIA including Succession, Game of Thrones, upcoming Harry Potter Series and many more landmark series.
This is game-changing, unexpected! pic.twitter.com/cPNcBj7rAB
— LetsCinema (@letscinema) April 27, 2023
(Courtesy-Twitter)
फ्री में IPL दिखा रहा है Jio
इस बार Jio 4K क्वालिटी में IPL की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग करवा रहा है, जो बड़ी बात है। इस बार IPL 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर Jio है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स फ्री में IPL का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे पहले IPL का लाइव स्ट्रीम ‘Disney + Hotstar’ करवाता था। हालांकि तब इसके पैसे लगते थे। अब Jio ये फ्री में दिखा रहा है।
(ये भी पढ़ें-House Of The Dragon ने Game Of Thrones को छोड़ा पीछे, यहां पढ़ें सीरीज का रिव्यू ► BTVNEWZ)
पहले Jio ने ‘Disney + Hotstar’ से IPL के राइट्स छीनें। इसके बाद उसने इस प्लेटफॉर्म से Game of Thrones और Harry Potter जैसे सीरीज छीनी ली है। इससे Jio को काफी लाभ होने वाला है। अगर उसकी ये डील सफल रही तो इस प्लेटफॉर्म को Netflix जैसा बड़ा और फेमस प्लेटफॉर्म बनने में देर नहीं लगेगी।
(Courtesy-Twitter)
आपको बता दें कि Mukesh Ambani के इस प्लेटफॉर्म पर कई तरह का कंटेंट मौजूद है। यहां खास बात ये है कि यूजर्स को यहां कंटेंट देखने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं चुकानी होती। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री है। इसके अलावा बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime, Hotstar पर कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होता है।
(Courtesy-Twitter)
Mukesh Ambani के इस मूव से बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म को यकीनन कड़ी टक्कर मिलेगी। इससे उन्हें भारी नुकसान भी हो सकता है। खैर बाकी वक्त बताएगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी हर अपड़ेट पाने के लिए आप जुड़े रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ। वैसे, आपको Mukesh Ambani की इस बड़ी डील के बारे में जानकर कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं।