Indian Police Force Review: आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Sidharth Malhotra के पावरफुल एक्शन से भरी वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। इसके रिव्यू पर नजर डालते हैं।
Indian Police Force Review: COP Universe की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज Indian Police Force आज यानी 19 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज हो गयी है। धमाकेदार एक्शन और एक्टिंग ने धमाल मचा कर रख दिया है। IPF वेब सीरीज का यह पहला सीजन है। आइए इसके रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
(Courtesy-Twitter)
Indian Police Force Review
डायरेक्टर Rohit Shetty और Sushant Prakash के निर्देशन में बनी Indian Police Force आज ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज हो गई है। वेब सीरीज दिल्ली पुलिस की कहानी पर बेस्ड है। मुख्य कलाकारों की बात करें, तो Sidharth Malhotra, Shilpa Shetty Kundra और Vivek Oberoi मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। Sidharth (Kabir Malik), Vivek (Vikram Bakshi) और Shilpa (Tara Shetty) के रोल में हैं।
(Courtesy-Twitter)
कहानी
यह क्राइम पर बेस्ड है, जिसमें कहानी की शुरुआत में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी हमले के प्लान से होती है। दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए गठित टीम में Kabirऔर Vikram स्पेशल यूनिट में ऑफिसर होते हैं। वे दोनों बहादुरी से पहले भी कई हमलों को रोक चुके हैं, लेकिन एक विस्फोट में 250 लोगों की जानें चली जाती हैं और आतंकवादी भाग जाते हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
फिर विस्फोट हमले के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए अहमदाबाद से सीनियर ऑफिसर Tara Shetty की एंट्री होती है। इसके बाद तीनों ऑफिसर मिलकर बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को पकड़ने की कोशिश करते हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Bold Web Series 2024: साल की पहली बोल्ड वेब सीरीज Ullu एप पर हुई रिलीज, जानें यहां
बता दें पहली बार Sidharth Malhotra, Shilpa Shetty और Vivek Oberoi को एक साथ स्क्रीन पर देखा गया है। यह Sid का ओटीटी डेब्यू भी है। कहानी की शुरुआत में Vivek और Sidharth का एंट्री सीन बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। बैकग्राउंड में ब्लास्ट का होना और दोनों ऑफिसर के एंट्री का स्लो मोशन, इन दोनों चीजों को डायरेक्टर ने काफी शानदार तरीके से दिखाया है।
(Courtesy-Twitter)
कहानी में दमदार एक्टिंग और एक्शन है। वेब सीरीज में कुल मिलाकर 7 एपिसोड हैं। यह सीरीज हिंदी भाषा में रिलीज हुई है। इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
क्यों देखें?
अगर आप क्राइम और पुलिस से रिलेटेड कहानियां और फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यह आपको जरूर देखनी चाहिए। दिल्ली पुलिस से सबंधित कई अच्छी जानकारी आपको इस वेब सीरीज में मिल सकती है।
(Courtesy-Twitter)
क्यों न देखें?
डायरेक्टर Rohit Shetty अपनी फिल्मों में ज्यादा पावरफुल एक्शन के लिए जाने जाते हैं, पर यहां उस स्तर की कोई भी चीज नहीं है। इस कारण Indian Police Force थोड़ा पीछे रह गयी है।
(Courtesy-Twitter)
BTVNEWZ की ओर से हम Indian Police Force वेब सीरीज को 5 में से 3.5 रेटिंग देते हैं।
आपको Indian Police Force के Review पर दी गयी जानकारी कैसी लगी? कमेंट में बताएं और ओटीटी से जुड़ी अन्य अपडेट के लिए जुड़े रहें BTVNEWZ के साथ।