अगर आपको भी Silver Jewellery पहनने का शौक है लेकिन उनकी चमक चली जाती है तो हमारे द्वारा नीचे बताये गए खास तरीके अपनाएं।
आज के समय में Silver Jewellery बेहद पसंद की जाती है। सोने के मुकाबले ये सस्ती और लंबी चलने वाली होती है। यही कारण है ज्यादातर महिलाएं इन्हें पसंद करती हैं। Silver Jewellery इस तरह से प्रचलन में अपना दबदबा बढ़ाती जा रही हैं कि कहीं बाहर जाना हो तो हाथ में Bracelet या फिर पैरों में Anklet पहनकर ही जाते हैं। लड़कियों में भी Silver Jewellery का प्रचलन आसानी से देखा जा सकता है।
आज के समय में जहां इंस्टाग्राम बहुत पॉपुलर हो रहा है। वहीं Insta Reel बनाने के चलते खूबसूरत दिखने की होड़ में लड़कियां इसका ज्यादा प्रयोग करती हैं। जिसके लिए वे आमतौर पर ज्यादातर गहनों के रूप में बालियां, ब्रेस्लेट पहनती हैं। महिलाएं आमतौर पर अपने रूप में निखार लाने के लिए गहनों का इस्तेमाल करती हैं। जिसके तौर पर सोने-चांदी के गहनों का इस्तेमाल किया जाता है। लड़कियां आमतौर पर पांव में हल्की पायल के तौर पर गहने पहनने की शुरूआत करती हैं।
महिलाएं हार, कमरबंद्ध आदि का प्रयोग करती हैं, लेकिन कई बार ये रखी रखी काली पड़ जाती है, जिससे इसकी चमक चली जाती है। ऐसे में अगर आप भी Silver Jewellery की शौकिन हैं, लेकिन ये काली पड़ जाती है तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को अपनाकर इन्हें चमकदार बना सकती हैं।
पानी से बचाएं
Silver Jewellery को लंबे समय तक चलाने के लिए इसे पानी के संपर्क से दूर रखना चाहिए। पानी पड़ने से इनका रंग जल्दी उतर जाता है यानी की फीका पड़ जाता है।
टूथपेस्ट से करें सफाई
Silver Jewellery की सही तरीके से देखभाल करने के लिए उनको सम-समय पर साफ करना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग किया जा सकता है। जिसके बाद गहनों को टूथपेस्ट जिसमें नमक न हो उसका इस्तेमाल करें। इस तरह से गहनों की सफाई करने से उनकी चमक हमेशा बरकरार रहेगी।
मेकअप से बचाएं गहने
आमतौर पर मेकअप करने के बाद ज्वैलरी को पहनना चाहिए ताकि मेकअप के कण गहनों में न जमें। मेकअप के कण गहनों में जमने की वजह से त्वचा के संपर्क में आने पर कई लोगों को एलर्जी की भी परेशान होती है। इस मुसीबत से बचने के लिए अच्छा होगा कि पहले आप मेकअप कर लें और उसके बाद ही ज्वेलरी कैरी करें।
रूई में सहेजकर रखना
Silver Jewellery को अच्छी तरह से रूई में सहेजकर रखने से उनकी उम्र बढ़ती है। ऐसा करने से ज्वेलरी को हवा के संपर्क में पाई जाने वाली नमी से बचाया जा सकता हैं। जिससे गहनों का रंग भी फीका होने से बचता है।
तो ये थे Silver Jewellery को काला होने से बचाने के कुछ आसान तरीके, जिन्हे अपनाकर आप भी अपनी पसंदीदा ज्वेलरी को लंबे अरसे तक प्रयोग कर सकती हैं। इसी तरह की बाकी की खबरें जानने के लिए जुड़े रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।