Fighter Movie Review: थियेटर्स में Hrithik-Deepika की अवेटेड मूवी Fighter रिलीज हो गयी है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के रिव्यू पर नजर डालते हैं।
Fighter Movie Review: आज यानी 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में Hrithik Roshan और Deepika Padukone की मोस्ट अवेटेड फिल्म Fighter ने दस्तक दे दी है। फैंस काफी बेसब्री से मूवी का इंतजार कर रहे थे। फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
(Courtesy-Instagram)
Sidharth Anand द्वारा निर्देशित फिल्म Fighter आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मूवी में लीड रोल के कलाकार Hrithik Roshan, Deepika Padukone और Anil Kapoor हैं। इनके अलावा Karan Singh Grover और Akshay Oberoi सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की ओर से अच्छे खासे रिव्यू मिल रहे हैं। आइये रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Kangana Ranaut की अपकमिंग फिल्म Emergency इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज, यहां जानें तारीख
Fighter Movie Review
इंडस्ट्री एक्सपर्ट Taran Adarsh ने Fighter फिल्म का रिव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने 5 में से 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि मूवी काफी अच्छी है। रेटिंग देने के साथ-साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- “#Fighter : ब्रिलियंट रेटिंग 4.5″ इसके बाद उन्होंने लिखा है-” #Hrithik Roshan बिना किसी डाउट के, शो स्टॉपर हैं। फिल्म ने हैट ट्रिक की है, जिसमें एरियल कॉमबैट, ड्रामा, इमोशन और पैट्रियोटिज्म शामिल हैं।
#OneWordReview…#Fighter: BRILLIANT.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#War. #Pathaan. Now #Fighter. Director #SiddharthAnand scores a hat-trick… Aerial combat, drama, emotions and patriotism, #Fighter is a KING-SIZED ENTERTAINER, with #HrithikRoshan’s bravura act as the topping… JUST DON’T… pic.twitter.com/t9fmssfw2P— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2024
(Courtesy-Twitter)
उनके अलावा सिनेमाघरों से बाहर आये हुए दर्शक भी मूवी के अच्छे रिव्यू दे रहे हैं। कोई कह रहा है-“फिल्म बहुत अच्छी है, मैं 5 में से 5 नंबर देना चाहता हूं”, “मैं तो दर्शकों से यही कहूंगी कि मूवी देखने जरूर जायें” और “बहुत अच्छी मूवी है।” इसी तरह का पॉजिटिव रिस्पॉन्स फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिल रहा है।
(Courtesy-Twitter)
फिल्म की कहानी
मूवी की स्टोरी इंडियन एयर फोर्स के जवानों के मिशन के ऊपर बेस्ड है। कैसे स्पेशल यूनिट के जवान पाकिस्तानी दुश्मनों को मार भगाते हैं और अपने देश की रक्षा के खातिर कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा एरियल कॉमबैट की खतरनाक फाइट भी दिखाई गयी है।
(Courtesy-Twitter)
BTVNEWZ की ओर से हम भी मूवी को 5 में से 4 स्टार देते हैं। बता दें फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हुई है, जिसका रन टाइम 2 घंटे 46 मिनट का है। मूवी ओपनिंग डे पर शानदार रिव्यू हासिल कर रही है।
(Courtesy-Twitter)
फिल्म के रिव्यू की यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट में बताएं और मूवीज से जुड़ी अन्य अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।