Dream Girl 2 Advance Booking Day 1: Ayushmann Khurrana की Dream Girl 2 को रिलीज होने में दो दिन हैं और मूवी ने एडवांस टिकट बुकिंग में कमाल कर दिया है।
Dream Girl 2 Advance Booking Day 1: Ayushmann Khurrana की Dream Girl 2 इस समय खूब चर्चा में है और हो भी क्यों ना। इस फिल्म में एक्टर एक बार फिर Pooja के अवतार में नजर आएंगे। साड़ी पहने और मेकअप लगाए Ayushmann किसी खूबसूरत बला से कम नहीं लग रहे हैं। वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस Ananya Panday भी हैं।
(Courtesy-Instagram)
इन सबके अलावा एक और कारण से ये फिल्म चर्चा में है। दरअसल, Dream Girl 2 की Advance Booking ने कमाल कर दिया है। इस समय बॉक्स ऑफिस पर Gadar 2 छा रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी ये फिल्म दर्शकों के मन से निकल नहीं पाई है। यही कारण है कि ये फिल्म 12 दिनों के अंदर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई।
ऐसे में अब दो दिन बाद यानी 25 अगस्त 2023 को Dream Girl 2 रिलीज हो रही है। ऐसे में सबका यही सवाल है कि क्या ये फिल्म Gadar 2 की आंधी के आगे रुक पाएगी।
(Courtesy-Instagram)
Dream Girl 2 Advance Booking Day 1
इस बीच Dream Girl 2 की एडवांस टिकट बुकिंग सामने आ गई है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन कमाल करने वाली है। Pinkvilla की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 22 अगस्त तक अच्छी बुकिंग कर ली है। इस मूवी ने टॉप 3 फेमस चेन PVR, INOX और Cinepolis में 14 हजार टिकट बेच दिए हैं। अभी फिल्म की रिलीज को दो दिन बाकी है। ऐसे में ये आंकड़ा और बढने वाला है।
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/desi-vibes-with-shehnaaz-gill-second-episode-is-out-ayushmann-khurrana-is-guest/)
Dream Girl 2 इस समय सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म रिलीज के दिन तक 60 हजार टिकट बेच देगी। एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर करीब-करीब 9 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये आंकड़ा Dream Girl से कम है।
(Courtesy-Instagram)
फिल्म की स्टार कास्ट Ayushmann Khurrana और Ananya Panday इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं। ये प्रमोशन भी एक स्ट्रेटिजी के साथ किया जा रहा है, जिसका फायदा डायरेक्ट एडवांस बुकिंग पर हो रहा है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि इससे पहले इस फिल्म का पहला पार्ट Dream Girl साल 2019 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में Ayushmann Khurrana और Nushrratt Bharuccha अहम किरदार में थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब मेकर्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट ला रहे हैं, लेकिन इस बार Nushrratt को रिप्लेस कर मेकर्स ने Ananya Panday को साइन किया। इससे फैंस के साथ खुद Nushrratt ने भी निराशा जाहिर की।
(Courtesy-YouTube)
खैर, अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन आपको Dream Girl 2 Advance Booking Day 1 जानकर कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।