Divyendu Sharma Mirzapur 3: दर्शकों को Mirzapur 3 का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इस बार ‘मुन्ना भैया’ देखने को नहीं मिलेंगे।
Divyendu Sharma Mirzapur 3: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर Divyenndu Sharma ने कुछ समय पहले सुपरहिट वेब सीरीज ‘Mirzapur’ के तीसरे सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, Amazon Prime की सीरीज में ‘मुन्ना त्रिपाठी’ का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले Divyenndu ने इस सीरीज के तीसरे पार्ट पर बड़ी अपड़ेट दी है।
उन्होंने कहा कि वो शो में वापस नहीं आएंगे। इस न्यूज से उनके फैंस को झटका लगा है। फेमस वेब सीरीज ‘Mirzapur’ के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले महीने ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि इसकी रिलीज डेट अनाउंस होगी, लेकिन फैंस को सिर्फ फर्स्ट लुक ही दिखाया गया था।
Divyendu Sharma Mirzapur 3
वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा ‘मुन्ना भैया’ की हो रही है। ये किरदार Divyenndu ने निभाया था। दूसरे सीजन में इस किरदार की मौत हो गई थी। इसके बावजूद फैंस ये मानने को तैयार नहीं थे कि अब वो तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अब तो खुद एक्टर ने इस पर मुहर लगा दी है। साथ ही ये भी खुलासा किया है कि इस कैरेक्टर ने उनके ऊपर कितना गहरा असर डाला था।
(Courtesy-Instagram)
घुटन महसूस होती थी इस किरदार से
जैसा कि हम सभी को पता है कि Divyenndu को Mirzapur से एक अलग पहचान मिली थी। अब अपने रोल पर उन्होंने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि वो ‘Mirzapur3’ में मुन्ना भैया का कैरेक्टर नहीं प्ले करेंगे, क्योंकि ये किरदार उनकी लाइफ पर भारी पड़ रहा था। उन्होंने ये भी बताया कि ये रोल उनकी पर्सनैलिटी पर गहरा असर डाल रहा था।
साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मचेगा भौकाल, Mirzapur 3 से लेकर Family Man 3 होगी रिलीज
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं अनाउंस कर रहा हूं कि मैं Mirzapur 3’ का हिस्सा नहीं हूं। जब मैं कैरेक्टर में था तो ये मेरी पर्सनैलिटी को बहुत प्रभावित कर रहा था। हमें किसी किरदार में बहुत गहराई तक जाकर ओवर-रोमांटिसाइज नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये आसान नहीं होता। कभी-कभी वास्तव में ये मेरे लिए डार्क हो जाता था। मुझे घुटन महसूस होती थी। ये इतना मुश्किल है कि आपको पता ही नहीं चलता कि आप उस जोन में हैं। केवल जब आप इससे बाहर आते हैं तो आपको अहसास होता है कि ये काफी डार्क था।”
(Courtesy-Instagram)
बता दें कि Mirzapur में एक्टर ने कालीन भैया उर्फ अखंडानंद त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के इकलौते बेटे ‘मुन्ना त्रिपाठी’ उर्फ ‘मुन्ना भैया’ का किरदार निभाया था। दूसरे सीजन में गुड्डू पंडित (Ali Fazal) और गजगामिनी गुप्ता (Shweta Tripathi) ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। ऐसे में तीसरे सीजन में उनकी वापसी को लेकर कई थ्योरी चल रही थी।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Divyendu Sharma के Mirzapur 3 से बाहर होने पर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ओटीटी की दुनिया से जुड़ी हर अपड़ेट के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।