Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दिल्ली मेट्रो में लोगों से भीख मांगती नजर आ रही है।
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो जितना ज्यादा लोगों को हर दिन कैरी कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है। उतना ही हर समय खबरों में रहती है। आये दिनों दिल्ली मेट्रो की कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड होती रहती है। अब वह चाहे ठुमके लगाने वाले लड़कियों की हो या आपस में झगड़ते लोगों की। अब हाल ही में एक महिला भिखारी का एक वीडियो हाईलाइट में है।
(Courtesy-Instagram)
बस, ट्रेन या सड़क के किनारों पर आपने लोगों को भीख मांगते हुए जरूर देखा होगा, जो कि आम बात है। सोशल मीडिया पर यह जो वीडियो जोरों-शोरों से ट्रेंड कर रहा है, वह है दिल्ली मेट्रो का। जी हां, दिल्ली मेट्रो का यह हैरान कर देने वाला किस्सा है, जिसमें एक औरत मेट्रो में बैठे लोगों से भीख मांगते नजर आ रही है।
(Courtesy-Instagram)
लंदन मेट्रो में लहंगा पहनकर घूमने लगी भारतीय दुल्हन, जानें क्या है वायरल वीडियो का सच?
Delhi Metro Viral Video
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शॉल ओढ़े एक औरत हाथ में एक थैला लटकाए हुए मेट्रो की सीट में बैठे हुए लोगों के सिर पर हाथ रख कर उनसे भीख मांग रही है। उस औरत को देखकर सारे लोग हैरान हो रहे हैं। लोगों का हैरान होना भी स्वाभाविक है, शायद यह पहली बार होगा जब कोई दिल्ली मेट्रो में भीख मांगता नजर आया हो।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
इस वीडियो को Ourdelh.in नाम के इन्स्टा हैंडल पर शेयर किया गया है और साथ में कैप्शन दिया गया है “दिल्ली मेट्रो में ये भी होता है अब।” जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब से लोग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
एक ने कमेंट किया है-“मेट्रो में टिकट लेकर गरीब भी सफर कर रहे हैं”, तो एक यूजर ने कमेंट किया है “ये गयी कैसे अन्दर।” एक यूजर ने वीडियो को देख रिएक्ट किया है “थोड़े दिन में चाय वाले और पकोड़े वाले भी आयेंगे।”
(Courtesy-Instagram)
ऐसी तरह हजारों लोगों ने अलग-अलग कमेंट किये हैं क्योंकि सभी हैरान हो चुके हैं। उनके समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो सकता है।
(Courtesy-Instagram)
आपका Delhi Metro की इस वायरल वीडियो के बारे में क्या कहना है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें और इसी तरह की वायरल खबरों के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें।