इस हफ्ते दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें Katrina Kaif की Phone Bhoot और Janhvi Kapoor की Mili है। हालांकि दोनों ही फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
बॉलीवुड एक्ट्रेस Katrina Kaif की फिल्म Phone Bhoot और Janhvi Kapoor की Mili इस हफ्ते रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन ये उम्मीद जल्द ही टूट गई। दरअसल, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया। फिल्म की कमाई भी कुछ खास नहीं हुई है, लेकिन Phone Bhoot ने Mili से अच्छा कलेक्शन किया है।

Phone Bhoot और Mili के ओपनिंग कलेक्शन्स काफी निराश करने वाले हैं। दोनों ही फिल्में बड़ी एक्ट्रेसेस के नाम थीं। एक में टॉप एक्ट्रेस Katrina Kaif और दूसरी में इस जेनरेशन की फेमस अभिनेत्री Janhvi Kapoor हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों फिल्मों की कमजोर स्टोरी के कारण इन्हें कम पसंद किया जा रहा है।


Phone Bhoot की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Phone Bhoot ने पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का बजट 80-90 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में Katrina के अलावा Siddhant Chaturvedi और Ishaan Khattar भी हैं, इसके बावाजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। बता दें कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर और गानों को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था, फिर भी फिल्म की ओपनिंग काफी फीकी रही।
View this post on Instagram
Mili की कमाई
Janhvi Kapoor की फिल्म Mili भी शुक्रवार को रिलीज हुई थी। ये फिल्म Katrina की Phone Bhoot के साथ क्लैश हुई थी। इससे फिल्म की कमाई पर असर हुआ। दरअसल, Mili को Phone Bhoot से भी कम दर्शक मिले। 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म Mili ने पहले दिन कुल 50 लाख का केलक्शन किया। इस फिल्म में उनके साथ Vicky Kaushal के भाई Sunny Kaushal भी हैं। ये फिल्म 1 करोड़ भी पार नहीं कर पाई, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये फिल्म अपनी लागत निकालने में भी असफल रहेगी।
View this post on Instagram
फिलहाल वीकेंड आने वाला है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल कर पाएगी या नहीं?