Bollywood Diwali: बॉलीवुड के ये सेलेब्स शादी के बाद इस साल पहली दिवाली मनाने वाले हैं। चलिए आपको लिस्ट बताते हैं।
Bollywood Diwali: इस साल 31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बी-टाउन के सेलेब्स भी इस फेस्टिवल को बड़े धूम-धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जो शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाएंगे।
(Courtesy-Pexels)
Bollywood Diwali
तो चलिए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में, जिन्होंने हाल ही में शादी की है और इस साल वे अपने पार्ट्नर्स के साथ फर्स्ट दिवाली मनाएंगे।
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने एक दूसरे को लगभग 7 सालों तक डेट करने के बाद इस साल 23 जून को शादी कर ली। ये शादी काफी सिंपल थी। इस बार ये कपल अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेगा। फैंस इनकी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरों के लिए और उनके लुक्स के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
(Courtesy-Instagram)
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani
Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने इसी साल 21 फरवरी को गोवा में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को गुपचुप डेट किया था। हालांकि साल 2021 में इन्होंने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था। ऐसे में ये कपल भी इस साल अपनी पहली दिवाली मनाएगा।
(Courtesy-Instagram)
Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat
Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat ने भी इसी साल शादी की थी। Pulkit की ये सेकेंड मैरिज है। कपल के बीच खूब प्यार है। ऐसे में ये दोनों अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। फैंस इनकी तस्वीरें देखने को एक्साइटेड हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)