Bhuvan Bam New Video: यूट्यूबर Bhuvan Bam की नयी वीडियो Ghar Kalesh आ चुकी है। इसे दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं। आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं।
Bhuvan Bam New Video: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Bhuvan Bam ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक नयी वीडियो अपलोड की है जिसका टाइटल ‘Ghar Kalesh’ है। इस वीडियो का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 6 महीने के बाद इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘BB Ki Vines’ पर यह वीडियो अपलोड किया है।
(Courtesy-Instagram)
BB Ki Vines की इस नयी वीडियो में घर में होने वाले कलेश को दिखाया गया है। यूट्यूबर अपनी इन वीडियो में अनेक किरदार निभाते हैं जिनमें भुवन, बांछोड़दास, समीर फुद्दी, टीटू मामा, बबलू और जानकी जैसे करैक्टर शामिल हैं। ये इनके अलावा और भी किरदार निभाते हैं।
(Courtesy-Instagram)
इस नयी वीडियो में Bhuvan फोन पर बात करते हुए कहते हैं कि “मैं Filmfare Awards OTT के लिए नॉमिनेट हुआ हूं।” इसमें वो वोट करने की एप्रोच कर रहे हैं। उसके बाद टीटू मामा से फोन बात करते हुए कहते हैं कि “मामा जी सांस फूल रही है क्या बात है।” असल में टीटू Bhuvan के घर में आ रहे होते हैं और जब वो सीढियों से ऊपर चढ़ते हैं तो इनकी सांस फूल जाती है। घर पर पहुंच कर वो पानी मांगते हैं, इस पर भुवन कहते हैं कि “पानी किस लिए चाहिए।” मामा कहते हैं “पीने के लिए और किसलिए।”
(Courtesy-YouTube)
Bhuvan अपने मामा से पूछते हैं कि आप अभी अचानक कैसे आ गए। इस पर टीटू कहते हैं मैं ‘Mere Brother Ki Dulhan’ देख रहा था। इन सीन्स के बीच बहुत सारी कॉमेडी की गयी है जो युवा वर्ग बहुत ज्यादा पसंद करता है। उसके बाद Bhuvan की मम्मी आ जाती है और अपने भाई से मायके ले जाने के लिए कहती हैं।
Bhuvan Bam New Video
तब मेन करैक्टर Bhuvan मायके जाने का कारण पूछते हैं और उसकी मां उसके पापा की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि “जब हाथ पकड़ने वाला हाथ उठा दें तो रिश्तों की जड़ें उखड़ने लगती हैं।
(Courtesy-Twitter)
( ये भी पढ़ें – Orry Interview: सोशल मीडिया पर लक्जरी लाइफ जीने वाले Orry क्या सच में जीते है फैंसी लाइफ, खुद दिए जवाब )
कुल मिलाकर इस वीडियो में घरों में होने वाले कलेश को मजाकिया ढंग से दिखाया गया है। वीडियो पूरी की पूरी कॉमेडी से भरी हुई है। इसे नए जनरेशन के लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
One of my favourite clip. We are waiting for next video. This video is nice and entertaining us. @Bhuvan_Bam #GharKalesh pic.twitter.com/3mcqdqH5gZ
— Varun Patel (@officialvarun77) November 9, 2023
(Courtesy-Twitter)
Ghar Kalesh की वीडियो 9 नवंबर 2023 को अपलोड की गयी थी। इस वीडियो के अपलोड होते ही फैंस की तरफ से इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है। Bhuvan की इस नयी वीडियो पर अभी तक 1.1 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और साथ ही 6M से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है।
(Courtesy-Twitter)
बता दें Bhuvan ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 20 जून 2015 में की थी। अपने इस चैनल पर ‘Bhai-Zoned..Attyachaar’ टाइटल नाम के वीडियो से शुरुआत की थी। अपने इस चैनल पर ये घर परिवार की बातचीत को फनी तरीके से दिखाते हैं, जिसमें स्लैंग लैंग्वेज का यूज करते हैं। नयी जनरेशन के बच्चे और युवा इनके इस वीडियो बनाने के तरीके को पसंद करते हैं।
बता दें BB Ki Vines यूट्यूब चैनल की पॉपुलैरिटी से 2021 में Bhuvan Bam इंडिया के पहले इंडिपेंडेंट डिजिटल कंटेंट क्रिएटर बन गए थे। ये भारत के पहले Independent यूट्यूबर हैं जिन्होंने 3 बिलियन टोटल व्यूज और 20 मिलियन सब्सक्राइबर के रिकॉर्ड को पार किया था। अभी इस चैनल पर 26.3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
यूट्यूबर वीडियो बनाने के अलावा सिंगर और एक्टर भी हैं। इनकी दो वेब सीरीज आ चुकीं हैं जिनका नाम Dhindora और Taaza Khabar हैं जो Hotstar पर रिलीज की गयी थी और बहुत ज्यादा पसंद की गयी।
Taaza Khabar वेब सीरीज में बेस्ट एक्टिंग करने के कारण इनका नाम ‘Filmfare Awards OTT’ के लिए नॉमिनेट हुआ है। इसके अलावा ये और भी कई अन्य प्रोजेक्ट्स जैसे Takeshi’s Castle पर काम कर रहे हैं। Takeshi’s Castle एक वेब सीरीज है जो Amazon Prime Video पर रिलीज होगी।
Bhuvan कई पुरस्कार भी जीत चुकें हैं जिनमें 2023 का Bollywood Hungama Style Icons Most Stylish का Digital Entertainer अवॉर्ड मेल केटेगरी में और 2019 में Filmfare Awards जो कि Best Shorts Film शामिल हैं।
(Courtesy-Instagram)
सोशल मीडिया Platform में ये बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम पर भी इनके 17.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। आपको Bhuvan Bam New Video कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी अपडेट पाने के लिए BTVNEWZ पर बनें रहें।