Bhai Dooj Gifts 2023: भाई-बहन के महापर्व पर भाई की पूजा कर भाई को प्यारा सा एक गिफ्ट भी दे सकते हैं। आपको Bhai Dooj के लिए बेस्ट गिफ्ट्स के बारे में बताते हैं ।
Bhai Dooj Gifts 2023: हिंदू धर्म में अनेक त्यौहार ऐसे आते हैं जिनमें प्यार की झलक देखने को मिलती है। रक्षा-बंधन की तरह ही भाई-बहन का विशेष त्यौहार ‘भाई-दूज’ आने वाला है। बहनें अपने भाई को इस त्यौहार के दिन अपने घर बुलाकर खाना खिलाती हैं। इस साल भाई दूज 15 नवंबर 2023 को मनाया जायेगा।
(Courtesy-Instagram)
अगर आप भी अपने भाई को गिफ्ट देना चाहती हैं और आपके समझ में कुछ नहीं आ रहा हैं कि क्या खरीदें? इस लेख में हम आपको बतायेंगें कुछ खास चुने हुए गिफ्ट्स के नाम, जिन्हें आप अपने प्यारे भाई को दे सकती हैं-
-
Chocolate Gift Pack
इस भाई दूज के मौके पर आप अपने प्यारे भाई को उनकी मनपसंद चॉकलेट का पैक दे सकते हैं। इससे आपके भाई के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और वो हमेशा आपके गिफ्ट को याद रखेगा।
(Courtesy-Instagram)
-
Dry Fruits Pack
इस पावन त्यौहार के मौके पर अपने भाई को ड्राई-फ्रूट्स के पैक दे सकते हैं। ये गिफ्ट बेस्ट रहेगा क्योंकि इससे आपकी भाई की सेहत बढ़ेगी।
(Courtesy-Instagram)
-
Stationary Items
अगर आपका भाई स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहें हो तो आप उन्हें पेन, पेंसिल, Bag, कॉपी या उनकी फेवरेट किताब भी गिफ्ट्स में दे सकते हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
-
Water Bottles
आप भाईदूज के दिन गिफ्ट के तौर पानी की बोतल भी गिफ्ट्स में दे सकते हैं। आपके भाई आपसे बड़े हो या छोटे ये गिफ्ट उनके हर समय काम आएगा।
(Courtesy-Instagram)
-
Sweets
अगर आपके भाई को मीठा खाना पसंद है तो आप उन्हें उनकी फेवरेट मिठाई जैसे- रसगुल्ला, बर्फी, मिक्स केक या सोन पापड़ी आदि गिफ्ट में दे सकते हैं।
(Courtesy-Instagram)
-
Headphones
अगर आपके भाई को म्यूजिक सुनना पसंद है तो उन्हें आप उनकी पसंद का एक हैडफोन भी गिफ्ट में दे सकते हैं। जितनी बार आपके भाई गाने सुनेंगे उतनी बार उन्हें भाई-दूज का दिन याद आएगा।
(Courtesy-Instagram)
-
Sunglass
अपने क्यूट भाई को आप एक बढ़िया डिजाईन वाला सनग्लास भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। सनग्लास पहनने से आपके भाई की सुन्दरता में चार चांद लग जायेंगे।
(Courtesy-Instagram)
-
Electronics Items
आप अपने भाई को कोई मोबाइल या लैपटॉप भी गिफ्ट्स के तौर पर दे सकते हैं। इन गिफ्ट्स से आपके भाई की खुशी दोगुनी हो जाएगी।
(Courtesy-Instagram)
( ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2023: जाने भाई दूज को कब करें Cute भाई का तिलक, जानें इसकी सही पूजा विधि )
Bhai Dooj Gifts 2023
यह जरूरी नहीं कि भाई-दूज के दिन बहन ही भाई को गिफ्ट दे। अगर भाई चाहे तो अपनी प्यारी बहन को भी गिफ्ट्स दे सकते हैं। इन गिफ्ट्स की लिस्ट में से आप कोई भी आइटम अपनी प्यारी बहना को दे सकते हैं-
-
Suits
अगर आपको बहन सूट पहनना पसंद करे तो आप उन्हें एक बढ़िया सा सूट भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
(Courtesy-Instagram)
-
Bracelet
अपनी बहन के लिए उनका भाई एक ब्यूटीफुल ब्रेसलेट गिफ्ट में दे सकता है।
(Courtesy-Instagram)
-
Jewellery
लड़कियों और महिलाओं को ज्यादातर ज्वेलरी आइटम पसंद होते हैं। इसलिए भाई चाहे तो अपनी प्यारी बहना को भाई-दूज के दिन Necklace जैसी चीजें गिफ्ट में दे सकता है।
(Courtesy-Instagram)
आपको Bhai Dooj Gifts 2023 में बताए गए बेस्ट गिफ्ट आइटम कैसे लगे? कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी अमेजिंग जानकारी के लिए जुड़े रहें BTVNEWZ के साथ।