Baat To Sahi hai Meme Actor: आज इस लेख में हम आपको बताएं कि कौन हैं फेमस मीम Baat To Sahi Hai के एक्टर?
Baat To Sahi hai Meme Actor: आप सभी ने सोशल मीडिया पर कई मीम्स देखे होंगे। एक मीम काफी फेमस है, जिसमें एक एक्टर कहता है ‘Baat To Sahi Hai’। लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि इस मीम में नजर आने वाले एक्टर कौन हैं। तो चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि इस फेमस मीम में दिखाई देने वाले एक्टर आखिर हैं कौन?
(Courtesy-Indian Meme Templates)
बॉलीवुड के फेमस और वर्सेटाइल एक्टर Sharat Saxena अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, एक्टिंग और हैंडसम लुक्स के लिए जाने जाते हैं। आज यानी 17 अगस्त 2023 को वह अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए हैं। वह इस उम्र में भी काफी फिट हैं और आज के कई एक्टर्स को फिटनेस के मामले में कड़ी टक्कर देते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Sharat Saxena की पर्सनैलिटी, उनका रुतबा और एक्टिंग के आगे कई लोग फीके लगते हैं। 70-80 के दशक में उनका जलवा देखने को मिलता था। इसके बाद भी उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में खूब काम किया। फिर वह साउथ की फिल्मों में भी नजर आए। लंबी-चौड़ी पर्सनैलिटी के साथ वह फिटनेस के लिए भी फेमस हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें हैं, जो उनके किलर लुक्स को दिखाती हैं।
(Courtesy-Instagram)
कौन हैं Baat To Sahi hai Meme Actor
17 अगस्त 1950 को मध्य प्रदेश के सतना में जन्में Sharat Saxena इस समय मुंबई के मड आइलैंड में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी फैमिली की बात करें तो वाइफ Shobha और दो बच्चें Veera और Vishal हैं।
एक्टर के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें Saathiya, Gupt, Reddi, Fanah, Bhagam Bhag, Bashah, Ghulam, Agnipath, Pyar Ka Panchnama 2, Dabang 3, Singham Returns, Bajrangi Bhaijaan जैसी 150 फिल्में शामिल हैं।
इतने सालों से उन्होंने सिर्फ सपोर्टिंग रोल ही किए हैं। उन्हें कभी लीड रोल नहीं मिले हैं। 25 साल की उम्र में वह सतना से मुबंई आ गए थे। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन डिग्री लेने के बाद वह एक्टिंग की ओर मुड़ गए।
बॉलीवुड में बेलने पड़े पापड़
Sharat Saxena ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक्टर बनने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। उन्होंने कहा था कि ”ये एक अजीब स्थिति है जिसका मैं सामना कर रहा हूं। मुझे हमेशा से यही प्रॉब्लम रही है। आगे उन्होंने कहा कि ये भारतीय मानसिकता यह है कि मेरे जैसे लोग जो कि मस्कुलर और एथलेटिक हैं, उन्हें कभी भी एक्टर, इंटेलैक्चुअल और कवि नहीं माना जाता है। उन लोगों को बुद्धिमान लोगों के रूप में बढ़ावा नहीं देती है।”
(Courtesy-Instagram)
उन्होंने ये भी कहा कि लोग उन्हें ब्रेनलेस की तरह ट्रीट करते हैं। इसलिए जब भी उन्हें अच्छे रोल मिलते हैं, तो डायरेक्टर हमेशा उनमें वह बात नहीं देखते जो वह खोज रहे होते हैं।
निर्देशकों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ”मैं ऐसा नहीं हूं जो उनके काम में फिट हो जाउं। मैं ये पिछले 50 सालों से सह रहा हूं। ये चलन खत्म ही नहीं हो रहा है ये जारी है।”
सांवले रंग के कारण गंवाए मौके
Sharat ने बताया कि बॉलीवुड में गोरे रंग वाले लोगों को काफी तवज्जो दी जाती है। इसलिए उन्होंने अपने सांवले रंग, घुंघराले बाल और लंबे होने पर कई मौके गंवा दिए थे। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह जब खुद को शीशे में देखते थे तो सोचते थे कि वह कितने हैंडसम हैं। यही बात उनके दिमाग में गई कि वह एक हीरो टाइप मेटेरियल हैं।
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/bollywood-actresses-surgery-list/)
ऐसे मिला पहला रोल
एक्टर ने बताया कि उन्होंने शुरुआती समय में एक महीने नौकरी की थी और फिर एक कैमरा खरीदा था। एक दिन लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र की फोटोज खींचने गए थे। वहां दोनों में बातचीत हुई और तब उन्हें पता चला कि Sharat भी एक्टर बनना चाहते हैं। इसके बाद वीरेंद्र ने उनकी फोटो मंगवाई और अपने प्रोड्यूसर को दिखाई। इसके बाद Sharat को उनका पहला रोल मिला।
इसके बाद उन्हें फिल्म Kala Patthar में धन्ना का रोल दिलवाया था। Sharat ने जितनी भी फिल्मों में काम किया उसमें वह विलेन के रोल में ही दिखे या सपोर्टिंग रोल में।
(Courtesy-Instagram)
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक पिता के रोल में उन्होंने जो पहली फिल्म की थी वह Sathiya थी। इस फिल्म में लोगों को उनका काम काफी पसंद आया था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब इंडस्ट्री ने मुझे स्वीकार कर लिया है। मुझे मेन रोल मिल रहे हैं, लेकिन मैं कभी हीरो नहीं बन सकता। इसके बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तारीफ करते हुए कहा कि ये सभी के लिए एक अच्छा मौका है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
मीम्स से हुए यूथ में फेमस
आज की जनरेशन इतने शानदार एक्टर को मीम्स के जरिए जानती है। ये हमारा दुर्भाग्य ही है कि एक लीजेंड एक्टर की कला और अभिनय को यंग जनरेशन नहीं जानती है। हालांकि उन पर कुछ मीम्स बने थे, जो बेहद फेमस हैं। आज भी कई वीडियोज में ये मीम्स इस्तेमाल किए जाते हैं। उनके दो मीम्स बेहद पॉपुलर हैं, जिनमें पहला है- ‘बात को सही है’ और दूसरा है ’40 लाख।’
यहां देखें वो मीम्स-
(Courtesy-YouTube)
(Courtesy-YouTube)
हम भी Sharat Saxena को BTVNEWZ की ओर से उनके 73वें जन्मदिन की बधाई देते हैं। उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में उन्हें मनमुताबिक काम मिले।
वैसे, आपको Baat To Sahi hai Meme Actor के बारे में जानकर कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बनें रहें हमारे पेज के साथ।