Avatar 2 ग्लोबल Box Office पर धूम मचाने के बाद अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। चलिए जानते हैं आप इसे कहां देख पाएंगे।
James Cameron की Avatar: The Way of Water (Avatar 2) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। रिलीज के लगभग तीन महीने बाद ये मूवी डिजिटली रिलीज हो रही है।
इस Sci-Fi एपिक मूवी ने दुनियाभर में धूम मचाई थी। इतना ही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी। यही कारण है कि ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पोस्ट पैनडेमिक और तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इस दिन होगी रिलीज
Avatar 2 28 मार्च 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी। इसकी घोषणा फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने की है। उन्होंने लिखा, ”यह सीरीज 28 मार्च को OTT Platform पर रिलीज होने वाली है। अपने फिल्म कलेक्शन में #AvatarTheWayOfWater को जरूर जोड़ें”।
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि पहले बताया जा रहा था कि ये फिल्म Hotstar पर रिलीज होगी। लेकिन अभी तक मेकर्स ने ये ऐलान नहीं किया है कि ये फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म ओटीटी पर फ्री स्ट्रीम नहीं होगी, इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अगर आपको ये फिल्म ऑनलाइन देखनी है तो आपको उस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा, जिसपर ये फिल्म रिलीज होगी। इसके बाद आप कभी भी ये फिल्म देख सकते हैं। ये मौका उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें – Game of Thrones फेम एक्टर Richard Madden फिल्म Citadel में PC के अपोजिट आएंगे नजर, फैंस को पसंद आई जोड़ी)
एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की डिजिटल रिलीज में तीन घंटे से ज्यादा समय के एक्सट्रा बोनस कंटेन्ट शामिल होगा, जो पेंडोरा की दुनिया का पता लगाएगा। जहां फिल्म सेट की गई है। ऐसे में दर्शकों के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है।
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि इस सीरीज ने दुनिया भर में $2.2 बिलियन की कमाई की है। यह Avengers Endgame और पहली Avatar के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसकी सफलता का मतलब है कि Cameron अब योजना के अनुसार पांच-फिल्म फ्रेंचाइजी में बाकी फिल्मों के साथ आगे बढ़ेंगे।
(Courtesy-Instagram)
यहां देखें ट्रेलर –
(Courtesy-YouTube)
क्या आप Avatar 2 के OTT रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं? अगर हां, तो कमेंट कर हमें जरूर बतायें और ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें BTVNEWZ के साथ।