Archana Gautam Father: Bigg Boss 16 फेम Archana Gautam और उनके पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ मारपीट हो रही है।
Archana Gautam Father: Bigg Boss 16 फेम Archana Gautam इन दिनों Khatron Ke Khiladi 13 में नजर आ रही हैं। इस शो को लेकर वह खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और फैंस उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके साथ मारपीट हुई है।
(Courtesy-Instagram)
दरअसल, Archana Gautam एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक पॉलिटिशियन भी हैं। उन्होंने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी। हाल ही में वह Archana Gautam अपने Father Gautam Budh के साथ नई दिल्ली में स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में पहुंचीं। वहां दफ्तर के बाहर उनके साथ लोगों ने बदसलुकी करना शुरू कर दिया।
Archana Gautam Father वीडियो
सामने आई वीडियो में हम देख सकते हैं कि Archana और उनके पिता के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट हो रही है। कुछ लोग ने मार रहे हैं। वहीं उनके पिता जमीन पर गिरे हुए भी नजर आ रहे हैं और Archana रोते हुई दिख रही हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/archana-and-shiv-romantic-dance-together/)
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने पिता के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे थी। उन्होंने ऑफिस के अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया। दफ्तर के बाहर खड़े कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। Archana संसद में महिला बिल पास होने पर पार्टी नेता Priyanka Gandhi और राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge को बधाई देने गई थी।
(Courtesy-Instagram)
कहा तो ये भी जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ऐसे इसलिए किया, क्योंकि एक्ट्रेस के पिता ने Priyanka Gandhi के पीए Sandeep Singh के खिलाफ इसी साल केस दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि पीए ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी।
यहां देखें पूरा वीडियो-
(Courtesy-YouTube)
मेरठ से उम्मीदवार रह चुकी हैं Archana
आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। फिर उन्होंने साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में मेरठ के हस्तिनापुर से कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव लड़ा। हस्तिनापुर की उम्मीदवार रहीं एक्ट्रेस Bjp Dinesh Khatik से भारी अंतर से हार गई थीं।
(Courtesy-Instagram)
खैर, मारपीट के इस पूरे मामले पर अभी Archana Gautam ने चुप्पी साधी हुई है। यही कारण है कि ये साफ नहीं हो पा रहा है कि उनके साथ मारपीट सच में कांग्रेस के लोगों ने की है या किसी और ने।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
खैर हमें भी Archana Gautam के रिएक्शन का इंतजार है। वैसे, आपका इस घटना के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।