Anupam Kher ने अपनी मां के Dulari के साथ खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। आइये देखते हैं क्या है वीडियो में।
फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड एक्टर Anupam Kher अक्सर अपनी मां के फोटोज और वीडियोज अपने अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। वीडियोज में वह अपनी मां के साथ हंसी मजाक करते नजर आते हैं और कई बार तो उनका इंटरव्यू भी ले लेते हैं। अपने एक चैट शो में Anupam ने अपनी मां का इंटरव्यू भी लिया था और उनसे ढ़ेरों सवाल पूछे थे। Dulari भी बेटे से बातचीत करने में काफी दिलचस्पी रखती हैं और बढ़-चढ़कर बातों में हिस्सा भी लेती हैं।
(Courtesy-Instagram)
अब हाल ही मेें Anupam ने अपनी मां Dulari के संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक दूसरे से बातचीत और हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ”दुलारी का वीडियो; बहुत दिनों के बाद माता का वीडियो आपके साथ शेयर कर रहा हूं। शूट कुछ दिन पहले किया था! इस में एक से बढ़ कर एक मनोरंजन और हंसी के ख़ज़ाने है। मेरा फेवरेट है, “मैं सब कुछ छोड़ सकती हूं, मगर मीठा नहीं!” आपका कौनसा है मुझे बताना!”
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
वीडियो की शुरूआत में Anupam गाते हुए दिखते हैं और अपनी मां को कुड़िये कह हाल-चाल पूछते और उनकी तारीफ करते नजर आते हैं। Dulari बेहद क्यूट दिखती हैं और अपने आप को जवान भी बताती हैं। उसके बाद वह Anupam को कहती हैं कि वह पतले हो गए हैं। इसपर एक्टर कहते हैं कि उन्होंने मीठा खाना छोड़ दिया है। उनकी मां चौक जाती हैं और कहती हैं कि वह सबकुछ छोड़ सकती हैं मगर मीठा नहीं।
(ये भी पढ़ें – Kuttey Review : Arjun-Tabu स्टारर फिल्म है ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर, जानें क्या है स्टोरी)
आपको बता दें कि Anupam Kher स्टारर The Kahmir Files 2023 Academy Awards के लिए चुना गया है। फिल्म में Kher के अलावा Mithun Chakraborty , Darshaan Kumar और Pallavi Joshi भी मुख्य रूप से शामिल थे। एक्टर ने पहले इस फिल्म के 2023 में Oscar के लिए चुने जाने के बारे में ट्वीट किया था। घाटी से कश्मीरी पंडितों की उड़ान के बारे में Vivek Agnihotri की फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी।
(Courtesy-Youtube)
Anupam Kher के Awards
हिंदी फिल्मों के अलावा Kher ने तेलुगू, मलयालम, इंग्लिश, चाइनीस, तमिल, पंजाबी और मराठी भाषाओं के भी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म इंडस्ट्री में उनके इन्हीं योगदानों की वजह से उन्हें कई ‘National Awards’ से सम्मानित किया गया है| इसमें साल 1990 और 2006 के Special Jury Awards भी शामिल है। इसके अलावा साल 2004 में ‘Padma Shri’ और 2016 में ‘Padma Vibhushan’ से इन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
Anupam Kher और उनकी मां Dulari के इस खूबसूरत वीडियो पर आपका क्या कहना है? ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहे BTVNEWZ के साथ।