Adah Sharma Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस Adah Sharma ने अपनी फिल्म The Kerala Story पर रिएक्शन दिया है। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
Adah Sharma Tweet: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस Adah Sharma इन दिनों अपनी फिल्म The Kerala Story को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। 2 दिन में ये मूवी 19.25 करोड़ कमा चुकी है, जो एक हिंदी फिल्म के लिए बड़ी कमाई है। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है और कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा बता रहे हैं, जिस पर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आ रहा है।
(Courtesy-Twitter)
The Kerala Story को लेकर काफी बवाल मच रहा है। ये फिल्म केरल में हो रहे धर्म परिवर्तन की कहानी को दर्शाती है, जिसके कारण कुछ लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे है। साथ ही इसे प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म एक विशेष धर्म को बदनाम करने की साजिश है।
(Courtesy-Twitter)
अब Adah Sharma ने The Kerala Story को प्रोपेगेंडा बताने वालों को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने 6 मई 2023 को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म का विवाद करने वालों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”कुछ लोग अभी भी #TheKeralaStory को एक प्रोपेगेंडा फिल्म कह रहे है। यह कहते हुए कि कई भारतीय पीड़ितों के प्रशंसापत्र देखने के बाद भी ये घटनाएं मौजूद नहीं हैं। मेरा विनम्र अनुरोध है कि गूगल पर दो शब्द सर्च करें- ISIS और ब्राइड्स… हो सकता है कि विदेशी लड़कियों के अकाउंट्स द्वारा बताई गई कहानी आपको महसूस कराए कि हमारी भारतीय फिल्म असली है।”
(Courtesy-Twitter)
हालांकि कई लोग ऐसे हैं जो इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं और मूवी टीम को सच्चाई दिखाने के लिए बधाई दे रहे है। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर ज्यादातर लोगों ने कमेंट कर उन्हें सोपर्ट किया है। उनका कहना है कि वह उनके साथ हैं। कुछ ने एक्ट्रेस को सफाई ना देने को कहा है। वहीं कुछ ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की है। चलिए आपको दिखाते हैं कि लोगों ने कमेंट में क्या कहा है।
एक यूजर ने Adah Sharma का सलाह देते हुए लिखा कि वह किसी को अपनी सफाई ना दें। बल्कि फिल्म की सक्सेस एंजॉय करें और अपने हेटर्स पर ध्यान ना दें।
U don’t owe any explanation to anyone .
This is a career defining film for u .
Enjoy the success, mute the haters
— Ragini 🇮🇳 (@Ragini_Singhdeo) May 6, 2023
(Courtesy-Twitter)
(ये भी पढ़ें-The Kerala Story Opening 1 : बनीं 5वीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म (btvnewz.com)
दूसरे ने लिखा, ”आपने शानदार काम किया है। हेटर्स को इग्नोर करो क्योंकि लव जिहाद असली है और आपकी फिल्म की कहानी भी असली है।”
@adah_sharma you have done remarkable job. Just ignore them because love J¡had is real and so your story in movie.
— Adv. Khush Khandelwal 🇮🇳 (@AdvKhushHTF) May 6, 2023
(Courtesy-Twitter)
तीसरे यूजर ने लिखा, ”अफवाहों पर ध्यान ना दें। ये फिल्म प्रोपेगेंडा नहीं है।”
Don’t believe on rumours, it’s not at all a propaganda film.
— Jasim G Shaikh(Advocate) (@Jasimshaikh88) May 6, 2023
(Courtesy-Twitter)
अन्य ने लिखा, ”इन्हें (हेटर्स) इग्नोर करें। ज्यादातर लोग आपकी फिल्म The Kerala Story देख रहे हैं और वे लोग आपके साथ हैं।”
Please ignore them, most of them are watching The Kerala Story and they’re with you that matters the most.
— s. (@crazytweeep) May 6, 2023
(Courtesy-Twitter)
अन्य ने लिखा, ”जब केरल हाईकोर्ट और केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री अच्युतानंद ने कहा था कि लव जिहाद और धर्मांतरण हो रहा है, तब महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि स्थिति चिंताजनक है, इसके बाद भी कुछ लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म एक प्रोपोगेंडा है, तो समझना चाहिए कि इन लोगों की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है।”
जब केरल हाईकोर्ट और केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री अच्युतानंद ने कहा था कि लव जिहाद और धर्मांतरण हो रहा है, जब महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि स्थिति चिंताजनक है, इसके बाद भी कुछ लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म एक प्रोपोगेंडा है, तो समझना चाहिए कि इनलोगों की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है।
— Gautam Chakrabarty (@GautamChakraba6) May 6, 2023
(Courtesy-Twitter)
क्या आप Adah Sharma के ट्वीट (Adah Sharma Tweet) से सहमत हैं? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बनें रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।