Adah Sharma Movies: Adah Sharma की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Kerala Story रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
Adah Sharma Movies: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस Adah Sharma की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Kerala Story को लेकर काफी समय से जमकर बवाल हो रहा है। ये कंट्रोवर्शियल फिल्म विवाद के बीच आज यानी 5 मई 2023 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी से लेकर Adah की एक्टिंग तक की जमकर तारीफ की जा रही है।
(Courtesy-Twitter)
The Kerala Story स्टोरी का जब ट्रेलर हुआ था तो ये फिल्म चर्चा का विषय बन गया था। फिल्म को लेकर जमकर वबाल हुआ था। कुछ लोगों ने इसे बैन तक करने की मांग भी की थी। हालांकि ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी केरल में हो रहे धर्म परिवर्तन की कहानी दिखाती है। इस मूवी के डायरेक्टर Sudipto Sen ने बताया कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। चलिए आपको बताते हैं क्या है फिल्म की स्टोरी-
क्या है फिल्म की कहानी
The Kerala Story में केरल की 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म की स्टोरी लाइन दिल दहला देने वाली और सच्ची कहानी, जिसे पहले कभी पर्दे पर नहीं दिखाया गया है। ये तीन युवा लड़कियों की कहानी है, जो केरल के विभिन्न हिस्सों से तालुक रखती हैं। इसमें एक खतरनाक साजिश का भी खुलासा किया है, जो भारत के खिलाफ रची गई थी।
(Courtesy-Twitter)
फिल्म की स्टोरी शुरू होती है और दिखाया जाता है कि केरल में नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली शालिनी उन्नीकृष्णन, निमाह, गीताजंलि और आसिफा रूममेट्स हैं। कॉलेज के पहले दिन से ही आसिफा किसी न किसी तरह से बाकी लड़कियों को धर्म की बातों से घेरती है और ये मनवाने पर जोर देती है कि पूरी दुनिया अल्लाह के इशारे पर ही चलती है। इस तरह से शालिनी और गीतांजलि धीरे-धीरे इस्लाम के प्रति आर्कषित होने लगती हैं। वे धीरे-धीरे अपने धर्म और परिवार के प्रति नफरत महसूस करने लगती हैं।
इस बीच आसिफा के दोनों भाई उन दोनों लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाते हैं। पहले वे प्रेग्नेंट हो जाती हैं और फिर छोड़ देती हैं। समाज के डर से शालिनी इस्लाम कबूल कर लेती हैं। किसी अनजान लड़के से निकाह कर शालिनी भारत छोड़ देती है और सीरिया चली जाती है। इसके बाद शालिनी सफर में कितनी मुश्किलों से गुजरती है, कैसे आईएसआईएस के संगठने से गुजरती है और कैसे उसकी आंखें खुलती है, फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है।
(Courtesy-YouTube)
फिल्म की कहानी को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। लोग जल्दी इससे कनेक्ट कर रहे हैं। The Kerala Story को Sudipto Sen ने डायरेक्ट किया है, वहीं Vipul Amritlal Shah ने इसका निर्देशन किया है। ये फिल्म केरल में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यही कारण है कि समाज का एक तबका इसके रिलीज होने का विरोध कर रहा है।
(ये भी पढ़ें-KKBKKJ Collection Day 3: तीसरे दिन फिल्म ने पार किए 50 करोड़ (btvnewz.com)
Adah Sharma की शानदार एक्टिंग
Adah Sharma ने फिल्म में Fatima Ba का किरदार निभाया है। वे इस रोल में बेहद जची। इस फिल्म में उन्होंने अब तक की अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। यूं तो वे बहुत अच्छी एक्टिंग करती हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया है। क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक सब उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रही हैं।
(Courtesy-Twitter)
The Kerala Story के रिलीज होने से पहले Adah Sharma के को-स्टार Vidyut Jamwal ने उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ”मेरे पसंदीदा Adah को बधाई और The Kerala Story की पूरी टीम को प्यार। 5 मई को इसे देखने के लिए उत्साहित हूं।”
Wishing my favourite @adah_sharma, #VipulAmrutlalShah, @Aashin_A_Shah and the entire team of #TheKeralaStory love..Excited to watch this on the 5th of May…https://t.co/s73xGX7fAM
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) May 3, 2023
(Courtesy-Twitter)
Adah Sharma Movies
एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की। इन मूवीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। यूं तो एक्ट्रसे साउथ में काफी फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 1920 से किया था। इसके बाद उन्होंने Commando 2, Hasee Toh Phasee और Pati Patni Aur Panga जैसी फिल्में शामिल हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
वैसे, आपको The Kerala Story (Adah Sharma Movies) कैसी लगी? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।