Aaradhya Bachchan Fake News: Aaradhya Bachchan की याचिका पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। चलिए आपको बताते हैं कोर्ट ने क्या निर्देश दिए हैं।
Aaradhya Bachchan Fake News: बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan की पोती और Abhishek Bachchan व Aishwarya Rai की बेटी Aaradhya Bachchan किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह बी-टाउन की फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। इतना ही नहीं बच्चन फैमिली की लाडली ट्रोलर्स के भी निशाने पर बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें लेकर एक फेक न्यूज आई थी, जिसपर उन्होंने कड़ा एक्शन किया था।
(Courtesy-Instagram)
क्या है पूरा माजरा
दरअसल, एक यूट्यूब चैनल ने Aaradhya Bachchan की हेल्थ और लाइफस्टाइल को लेकर फेक न्यूज चलाई थी, जिस पर बच्चन परिवार ने आपत्ति जताई थी। इतना ही नहीं बच्चन परिवार ने उस यूट्यूब चैनल के खिलाफ एक्शन लेते हुए हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि Aaradhya अभी छोटी है और उसके लिए इस तरह की फेक न्यूज परेशानी का विष्य है।
(Courtesy-Instagram)
Aaradhya Bachchan Fake News पर कोर्ट का आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस सी हरिशंकर की एकल जज पीठ ने इस याचिका पर 20 अप्रैल 2023 को सुनवाई की। कोर्ट का कहना है कि किसी भी शख्स खासतौर से बच्चों की छवि को सोशल मीडिया पर नुकसान पहुंचाना एक गंभीर मामला है। इस केस में कोर्ट ने चेतावनी दी है कि इस तरह की फर्जी खबरें भविष्य में शेयर नहीं की जानी चाहिए।
कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में ऐसी जानकारियां लोगों तक न पहुंचे जो किसी की छवि का नुकसान करती हों। कोर्ट ने ऐसे वीडियो और न्यूज फैलाने पर अंतरिम रोक लगा दी है और साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को समन भी जारी किया है।
AARADHYA BACHCHAN APPROACHES COURT
“#AaradhyaBachchan is entitled to right to privacy, even if she’s in the public eye”: @geetikaganju to @shreyadhoundial on #TheUrbanDebate #AishwaryaRaiBachchan #AbhishekBachchan pic.twitter.com/0PLPeK56Pl
— Mirror Now (@MirrorNow) April 20, 2023
(Courtesy-Mirror Now)
कोर्ट ने गूगल व यूट्यूब चैनल को तलब किया और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने आईटी नियम संशोधन के अनुसार अपनी नीति में बदलाव किया है। कोर्ट ने यूट्यूब वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हर बच्चे को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है। इस तरह की फेक न्यूज (Aaradhya Bachchan Fake News) को रोकना प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर छोटी सी बच्ची को ट्रोल किया जा चुका है, जिसे लेकर बच्चन परिवार नाराजगी जाहिर कर चुका है। कभी लोग उनके हेयर स्टाइल, ड्रेस और वॉक को लेकर भी बातें कर चुके हैं।
(Courtesy-Instagram)
Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan की शादी 2007 में हुई थी। शादी के कुछ सालों के बाद 16 नवंबर 2011 को उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने Aaradhya रखा है। बच्चन परिवार की लाडली पर पूरा खानदान प्यार लुटाता है। उन्हें कई इवेंट्स में अपने परिवार के साथ देखा गया है। वह इस समय धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रही हैं और अपनी स्कूल लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
(ये भी पढ़ें-Shocking: Aaradhya Bachchan का फेक न्यूज के खिलाफ बड़ा एक्शन (btvnewz.com)
Aaradhya Bachchan की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिसमें वह अपनी मां, पिता और दादा के साथ नजर आती हैं।
(Courtesy-Instagram)
अब एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चन फैमिली की लाडली अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। दोनों एक इवेंट में हैं और एक-दूसरे पर प्यार जता रही हैं। फैंस को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में छोटी अराध्या अपनी मां की गोद में बैठी दिख रही हैं और उन्हें प्यार कर रही हैं। साफ दिख रहा है कि इवेंट में नन्ही प्रिंसेस थकी हुई नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस भी अपनी बेटी पर जमकर प्यार लूटा रही हैं। सभी को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
Happy Birthday little Angel Aaradhya 🫶😍🤍#aaradhyabachchan #AishwaryaRaiBachchan #HappyBirthdayAaradhya pic.twitter.com/RNiXU6GPuR
— Varun (@stayhappyhuman) November 16, 2022
(Courtesy-Twitter)
कोर्ट के इस निर्देश पर (Aaradhya Bachchan Fake News) आपको क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।