Thank You For Coming Review Hindi: बॉलीवुड की लेटेस्ट फिल्म Thank You For Coming रिलीज हो चुकी है, जो महिलाओं की जिंदगी के सुख और दुख दर्शाती है।
Thank You For Coming Review Hindi: बॉलीवुड की 2 फेमस फीमेल फिल्ममेकर Rhea Kapoor और Ekta Kapoor ने मिलकर लेटेस्ट फिल्म बनाई है, जिसका नाम Thank You For Coming है। ये फिल्म महिलाओं की जिंदगी, उनकी समस्या और सुख-दुख दर्शाती है।
(Courtesy-Instagram)
Thank You For Coming Review Hindi
Thank You For Coming में Bhumi Pednekar, Shehnaaz Gill, Dolly Singh और Shibani Bedi अहम रोल में हैं। वहीं टीवी के हैंडमस हंक Karan Kundrra इनके अपोजिट रोल में हैं। फिल्म में मॉर्डन महिलाओं और उनके प्लेजर को बखूबी ढंग से दिखाया गया है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी कनिका कपूर (Bhumi) के इर्द-गिर्द घूमती है। कनिका पुरुष से यौन सुख पाने की कोशिश तो करती है, लेकिन उसे संतुष्टि नहीं मिल पाती। उसकी लाइफ की परेशानी यही है कि उसे प्लेजर नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि अब उसकी लाइफ का बस एक ही मकसद है कि उसे यौन सुख प्राप्त हो। जो भी पुरुष उसकी लाइफ में आते हैं, उनका स्वागत कनिका Thank You For Coming कहकर करती है।
(Courtesy-Instagram)
Bhumi के बोल्ड और न्यूड सीन है, जिसे कहानी की डिमांड बताई गई है। महिलाओं के सेक्स और आधुनिक सोच पर बनी ये फिल्म उनकी कहानी दिखा रही है कि मॉर्डन महिला की डिमांड क्या है और कैसे वो इसे पूरी करती है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Shehnaaz और Khusha एंटरटेनमेंट जगत का एक बड़ा नाम है। फिल्म में उनके लिए कुछ खास नहीं है क्योंकि ये पूरी फिल्म Bhumi के लिए ही है। उनके साथ ये दोनों बस उनकी प्रोब्लम सोल्व करते हुए ही नजर आ रही हैं। हालांकि जितना स्पेस इन दोनों को मिला है उतने में दोनों ने इंप्रेस किया है। वहीं Dolly और Shibani ने भी अपने रोल के साथ जस्टिस किया है। वहीं Karan के कैमियो ने भी फिल्म में जान डाली है।
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/shehnaaz-gill-outfits-in-tiff-2023/)
Ekta-Rhea फिल्म के जरिए ये संदेश देना चाहती हैं कि एक लड़की को शादी करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां तक की यौन सुख पाने के लिए भी महिलाओं को किसी पुरुष की भी जरूरत नहीं है। लाइफ में आपको वही काम करने चाहिए जो आपको अच्छा लगे।
क्यों देखें
ये फिल्म महिलाओं की आधुनिक सोच और सेक्स को पेश करती है। अगर आप भी अलग कंटेंट देखना चाहते हैं तो ये फिल्म देख सकते हैं।
क्यों ना देखें
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म की कहानी बेहद बॉल्ड है और इसमें बॉल्ड सीन्स की भरमार है। यही कारण है कि इस फिल्म को आप बच्चों और फैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं। हालांकि फिल्म की कास्ट का कहना है कि यही सोच उन्हें बदलनी है। महिलाओं के प्लेजर को भी सामान्य माना जाए।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
5 साल पहले Ekta-Rhea ने मिलकर ऐसी ही फिल्म Veere Di Wedding का निर्माण किया था। ये फिल्म भी आधुनिक महिला की सोच, सेक्स और परेशानियों पर बेस्ड थी।
कुल मिलाकर ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए, क्योंकि इसमें आपको आधुनिक सोच और वर्किंग महिलाओं की परेशानी, लव लाइफ और सेक्स लाइफ को दिखाया है और उसे समाज में नॉर्मल करने की कोशिश की है। Thank You For Coming को हम 5 में से 4 स्टार देते हैं।
(Courtesy-YouTube)
आपको हमारा Thank You For Coming Review Hindi कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।