Netflix की फेमस सीरीज Sex Education Season 4 का ट्रेलर आउट हो गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। चलिए आपको भी बताते हैं।
Netflix की फेमस सीरीज Sex Education Season 4 का लोगों में काफी क्रेज है। ये इस सीरीज का आखिरी सीजन है। इसलिए फैंस काफी बेसब्री से इसका इंजतार कर रहे हैं। अब इस Bold Web Series का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें इसकी रिलीज डेट भी आउट कर दी गई है।
(Courtesy-Twitter)
Sex Education Netflix की ओरिजनल सीरीज है, जिसके 3 पार्ट्स आ चुके हैं और तीनों ही सुपरहिट साबित हुए हैं। इसकी कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। यही कारण है कि यूथ में इसका क्रेज काफी है। अब इसका चौथा और आखिरी पार्ट रिलीज होने वाला है, जिसका ट्रेलर भी सामने आ गया है।
Sex Education Season 4 का ट्रेलर
इस सीरीज के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस सीजन में स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के जीवन के अंतिम अध्याय को दिखाया जाएगा। इस सीजन में आपको हंसी, दर्द और जीवन के सबक सभी मिलेंगे। कुल मिलाकर Sex Education Season 4 का ट्रेलर एक रोलर कॉस्टर राइड है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/know-here-5-bold-web-series-2023-in-hindi/)
इस दिन होगी स्ट्रीम
इस सीरीज के फाइनल सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इसी महीने Netflix पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी। Netflix India ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ये फेमस Bold Web Series 21 सितंबर 2023 को स्ट्रीम होगी।
(Courtesy-Instagram)
Sex Education एक ब्रिटिश सीरीज है, जिसे ना सिर्फ विदेश बल्कि भारत में भी काफी पसंद की गई है। ये सीरीज किशोरावस्था में स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों की स्टोरी को दिखाती है, जिनमें सेक्स को लेकर जिज्ञासा होती है और वे कई गलत जानकारियों की वजह से समस्याओं में फंस जाते हैं।
(Courtesy-Twitter)
Sex Education का चौथा सीजन पिछले तीन सीजन की तरह ही काफी बोल्ड है। इस सीरीज में दिखाया जाएगा कि हीरो ओटिस के एक स्टेज पर पहुंचता है और कॉलेज में वह सेक्स थैरेपी क्लिनिक फिर से खोलने की कोशिश करता है। ओटिस अपने साथियों को भाषण में कहता है कि वह लगातार सेक्स के में बारे में सोच रहा है। हालांकि सब हैरान तब होते हैं जब उन्हें पता चलता है कि ये सब बाते वह अपनी मां से सीख रहा है।
(Courtesy-YouTube)
आपको बता दें कि ओटिस की मां एक सेक्स थेरेपिस्ट और कॉलमिस्ट हैं। यही कारण है कि ओटिस भी सेक्स थेरेपिस्ट की तरह ही खुद को देखता है। वह अपने साथ पढ़ने वाले दोस्तों और स्टूडेंट्स को इसके बारे में जानकारी देता है।