Raksha Bandhan Gifts for Sisters: इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी बहन को रक्षाबंधन पर क्या गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे अपकी बहन खुश हो जाएगी।
Raksha Bandhan Gifts for Sisters: इस साल Raksha Bandhan का त्योहार दो दिन पड़ रहा है। कुछ लोग 30 अगस्त 2023 को इसे मना रहे हैं तो कुछ 31 अगस्त 2023 को सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में हर भाई अपनी बहन को इस खास दिन कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहता है, जिससे उनकी लाड़ली बहन खुश हो जाए।
(Courtesy-Pexels)
Raksha Bandhan Gifts for Sisters की लिस्ट
अगर आप भी अपनी प्यारी बहन को कोई सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं कि क्या दें, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज देंगे, जिन्हें आप अपनी लाड़ली बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह से आप Raksha Bandhan का त्योहार अच्छे से खुशी-खुसी मना पाएंगे।
(Courtesy-Pexels)
फेवरेट स्वीट
Raksha Bandhan Gifts for Sisters की लिस्ट में सबसे पहला आइडिया फेवरेट स्वीट का है। भारत में हर त्योहार पर मुंह मीठा किया जाता है। अगर आपकी बहन भी मीठे की शौकीन हैं, तो उसे आप उसकी मनपसंद चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी सिस्टर के लिए उसकी फेवरेट मिठाई ऑर्डर कर सकते हैं या खुद जाकर ला सकते हैं। यकीनन अपनी पसंदीदा स्वीट पाकर वह खुश हो जाएगी।
(Courtesy-Pexels)
मेकअप किट
अगर आपकी बहन को मेकअप करने का शौक है, तो आप उसे फेवरेट ब्रांड की मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं। ये ऐसी चीज है, जिसे हर लड़की पसंद करती है। इसके अलावा आप कोई सिंगल मेकअप प्रोडक्ट भी गिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि ये ध्यान रखें कि ये प्रोडक्ट उनकी पसंद का हो।
(Courtesy-Pexels)
कुकिंग
हर बहन अपने भाई के लिए कुकिंग करती है। हालांकि इस Raksha Bandhan आप अपनी बहन को कुकिंग से इंप्रेस कर सकते हैं। आप अपनी बहन को अपने हाथों से बनाकर खिलाएंगे, तो इससे स्पेशल गिफ्ट शायद ही कोई होगा।
(Courtesy-Fun2ooshFood)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/valentine-day-2023-gift-ideas/)
फेवरेट फूड
अगर आपकी बहन को खाने का शौक है तो उसके लिए आप उसका पसंदीदा फूड आइटम मंगवा सकते हैं। पेट पूजा के साथ साथ वह खुश भी हो जाएगी।
(Courtesy-Pexels)
घूमने जाएं
इस Raksha Bandhan आप अपनी बहन के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। फिर वो लोकल ट्रिप हो या कहीं दूर की। इससे आपके बीच का बॉन्ड मजबूत होगा। साथ ही आपकी खूबसूरत यादें भी बनेंगी, जिसे आपकी बहन और आप जिंदगी भर भुला नहीं पाएंगे।
एक्टिविटी करें
अगर आपकी बहन छोटी है, तो इस दिन उसे एक्टिविटी कराए। आप चाहे तो किसी मॉल में जा सकते हैं। वहां कई तरह के गेमिंग जोन हैं। या आप किसी एडवेंचर प्लेस पर जा सकते हैं। जहां आप दोनों मिलकर एडवेंचर एक्टिविटी करें।
View this post on Instagram
(Courtesy-kj12/Instagram)
हम भी अपने BTVNEWZ के रीडर्स को रक्षाबंधन की बधाई देते हैं। आपको हमारे द्वारा बताए गए Raksha Bandhan Gifts for Sisters की लिस्ट कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज के साथ।