Karan Johar Post: फिल्म मेकर Karan Johar ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे उनकी लेटेस्ट कंट्रोवर्सी से जुड़ा समझा जा रहा है। चलिए आपको दिखाते हैं।
बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर Karan Johar पर काफी समय से Nepotism के आरोप लगते आए हैं। कुछ समय पहले उनपर Priyanka Chopra, Anushka Sharma जैसी लीडिंग एक्ट्रेसेस के करीयर बर्बाद करने के आरोप भी लगे थे। यही कारण है कि Kangana Ranaut भी KJo को अक्सर अपने निशाने पर लेती रहती हैं। इन सब कंट्रोवर्सी के बीच अब Karan Johar ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक पोस्ट (Karan Johar Post) कर इन सबका जवाब दिया है।
(Courtesy-Instagram)
Karan Johar Post
KJo ने 9 अप्रैल 2023 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसे इस कंट्रोवर्सी से जोड़ कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि खुद को लेकर चल रही बयानबाजी पर फिल्म मेकर ने ये पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, ”लगा लो इल्जाम…हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचा दिखाओगे, जितना आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा कर्ज हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं।”
(Courtesy-Instagram)
क्या है पूरा माजरा
दरअसल, ये कंट्रोवर्सी तब शुरू हुई थी जब ग्लोबल स्टार Priyanka Chopra ने एक पोडकास्ट पर बॉलीवुड को लेकर कुछ खुसाले किए थे और अपने भयानक अनुभव शेयर किए थे। उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे Nepotism और पॉलिटिक्स को लेकर बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें मनचाहा काम नहीं मिल रहा था। इसके अलावा वह लोगों की राजनीति से तंग आ गई थीं।
(Courtesy-Instagram)
एक्ट्रेस ने कहा था, ”मुझे बॉलीवुड में एक कोने में धकेला जा रहा था। मेरे पास लोग थे जो मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मैं उस राजनीति से थक गई थी। इसलिए जब मुझे म्यूजिक वीडियो का ऑफर आया तो मैंने सोच लिया कि मैं अमेरिका जा रही हूं।”
(ये भी पढ़ें-Priyanka Chopra ने बताई US जाने की वजह, किए बड़े खुलासे (btvnewz.com)
एक्ट्रेस के इस बयान के बाद ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि फैंस भी दो गुटो में बट गए थे। कुछ सेलेब्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया, जिनमें Kangana Ranaut, Vivek Agnihotri जैसे बड़े स्टार्स शामिल थे। वहीं बाकी इंडस्ट्री ने इस मामले पर चुप्पी साध कर अपना विरोध जता ही दिया था। वहीं कुछ फैंस ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया था।
(Courtesy-Instagram)
इसके बाद ट्विटर पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें KJo Anushka Sharma का करियर बर्बाद करना चाहते थे। फिल्म ‘Rab Ne Bana Di Jodi’ में जब Aditya Chopra एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे तब Karan ने उन्हें ऐसा करने से रोका था। उन्होंने Aditya को कहा था कि तुम पागल हो जो अपनी फिल्म मे इसे साइन कर रहे हो। मगर बाद में उन्हें इस बात का अफसोस हुआ और खुद Karan ने Anushka को अपनी फिल्मों में साइन किया था।
‘I totally wanted to murder Anushka Sharma’s career’ – Karan Johar confesses to Rajeev Masand & Anupama Chopra in 2016. Said in jest, I’m sure, but still a worthy point in the raging insider-outsider debate. pic.twitter.com/8JNLp8Kyud
— Apurva (@Apurvasrani) April 6, 2023
(Courtesy-Twitter)
इन दोनों कंट्रोवर्सी के बाद सभी ने Karan Johar पर आरोप लगाए। किसी ने कहा था कि वह बॉलीवुड में भेदभाव करते हैं तो किसी ने कहा था कि वह सिर्फ स्टार किड्स को ही सपोर्ट करते हैं। यही कारण है कि अब उनकी पोस्ट को इस मामले के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
वैसे KJo की इस पोस्ट (Karan Johar Post) पर आपको क्या कहना है? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।