आप पिछले हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई कुछ बेहतरीन मूवीज और सीरीज को देख अपना मनोरंजन कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
पिछले हफ्ते जहां Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म Tu Jhoothi Main Makkaar सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी, वहीं कई रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज भी अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं। चाहे आपका फ्लेवर एक्शन, ड्रामा, रोमांस या थ्रिलर हो, आपको OTT पर हर तरह के मूवीज या वेब व ड्रामा सीरीज मिल ही जाएंगे। हम आपके लिए लेकर आए हैं पिछले हफ्ते OTT पर रिलीज हुए कुछ फिल्म्स और सीरीज के बारे में, जिसे आप इस सप्ताह देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
(Courtesy-YouTube)
1. Rana Naidu
Rana Daggubati और उनके चाचा Venkatesh Daggubati स्टारर मच अवेटेड एक्शन क्राइम ड्रामा का प्रीमियर पिछले हफ्ते हो चुका है। नायक राणा नायडू (Rana Daggubati) फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है और Mumbai के ऐलीट वर्ग के लिए प्रॉब्लम सॉल्वर है। ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे वह हल नहीं कर सकता है। वह सबसे कठिन परिस्थितियों को संभालने में सक्षम है और ऐसा कोई घोटाला नहीं है जिसे वह ठीक नहीं कर सकता, चाहे इसमें कितना भी जोखिम क्यों न हो।
हालांकि एक समस्या है जिसका उसके पास भी कोई समाधान नहीं है। और वह है उसके पिता के साथ उसका रिश्ता। राणा के पिता के जेल से छूटने और उसके जीवन में दोबारा प्रवेश करने के बाद स्थिति और खराब हो जाती है। क्या राणा कभी इस समस्या का समाधान खोज पाएगा? जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी। यह Netflix पर 10 मार्च को रिलीज हुई थी। यह हिंदी और तेलुगू भाषा में उपलब्ध है। सीरीज में Venkatesh Daggubati, Rana Daggubati, Surveen Chawla, Sushant Singh, Abhishek Banerjee, Gaurav Chopra, Ashish Vidyarthi और Suchitra Pillai मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यहां देखें ट्रेलर –
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
2. The Glory Part 2
The Glory Part 2 लोकप्रिय Korean ड्रामा The Glory का दूसरा भाग है। इसमें Hye Kyo, Lee Do Hyun, Im Ji Yeon और Park Sung Hoon मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 10 मार्च को Netflix पर Korean भाषा में रिलीज हो चुकी है।
(Courtesy-YouTube)
3. Indubala Bhaater Hotel
Indubala Bhaater Hotel एक बंगाली भाषा की इमोशनल ड्रामा सीरीज है, जिसे Kallol Lahiri के नॉवेल से लिया गया है। Debaloy Bhattacharya की यह सीरीज एक लापरवाह युवा लड़की की प्रेरक यात्रा को दर्शाती है, जो केवल खुद पर भरोसा करके एक सफल उद्यमी (entrepreneur) बन जाती है। वह एक ड्रग एडिक्टेड लड़के से शादी के बाद Kolkata चली जाती है, जिसकी जल्द ही मौत हो जाती है। फिर वह अकेली ही बागडोर संभालने और अपने जीवन में कुछ करने का फैसला करती है। यह सीरीज Hoichoi पर 8 मार्च को रिलीज हो चुकी है।
सीरीज में Subhashree Ganguly, Pratik Dutta, Debopratim Dasgupta, Angana Roy, Parijat Chaudhuri, Sneha Chatterjee, Rahul Banerjee, Mithu Chakrabarty और Debdutta Raha मुख्य रूप से शामिल हैं।
(Courtesy-YouTube)
(ये भी पढ़ें – Avatar 2: OTT पर इस दिन रिलीज होगी हॉलीवुड मूवी, जानें कहां और कैसे देख पाएंगे)
4. Luther: The Fallen Sun
Luther: The Fallen Sun एक मिस्ट्री क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसने ‘Golden Globe Award’ (2012) और ‘Screen Actors Guild Awards’ (2016) जीता है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 10 मार्च को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के कास्ट Idris Elba, Cynthia Erivo, Andy Serkis, Dermot Crowley, Thomas Coombes, Hattie Morahan, Lauryn Ajufo और Vincent Regan हैं।
(Courtesy-YouTube)
5. Faraway
Naomi Krauss, Goran Bogdan, Adnan Maral और Bahar Balci स्टारर Faraway एक रॉम-कॉम ड्रामा फिल्म है, जिसे Vanessa Jopp ने डायरेक्ट किया है। कहानी जेनेप अल्टिन (Naomi Krauss) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बहुत ही दुखी है क्योंकि उसका जीवन उसके अनुसार नहीं चल रहा है। यह फिल्म Netflix पर 8 मार्च को रिलीज हो चुकी है।
(Courtesy-YouTube)
6. You Season 4 Part 2
लोकप्रिय सीरीज You सीजन 4 का मच-अवेटेड दूसरा भाग पिछले सप्ताह 9 मार्च को OTT Platform Netflix पर प्रीमियर हो चुका है। इस सीजन में Penn Badgley, Tati Gabrielle, Lukas Gage, Charlotte Ritchie, Tilly Keeper, Amy-Leigh Hickman, Ed Speleers, Niccy Lin, Aidan Cheng, Stephen Hagan, Ben Wiggins, Dario Coates, Sean Pertwee, Brad Alexander, Alison Pargeter और Adam James मुख्य रूप से मौजूद हैं।
(Courtesy-YouTube)
क्या आप ये OTT Releases देखें चुके हैं? अगर नहीं, तो इस सप्ताह जरूर देखें और हमें कमेंट कर बताना ना भूलें कि आपको कौन सी फिल्म या सीरीज सबसे ज्यादा अच्छी लगी। ऐसी ही बेहतरीन सजेशंस के लिए बने रहें BTVNEWZ के साथ।