बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर ली है। दोनों हमेशा के लिए एक हो गए हैं।
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में शुमार Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने आज यानी 7 फरवरी 2023 को सात फेरे लिए हैं। दोनों एक प्राइवेट वेडिंग फंक्शन में हमेशा के लिए एक हो गए हैं। ये रॉयल शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई, जिसे काफी निजी रखा गया।
(Courtesy-Instagram)
बारात का वीडियो आया सामने
Sidharth की बारात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली का एक बैंड नजर आ रहा है और वे सूर्यगढ़ पैलेस में एंट्री कर रहे हैं।
#sidharthmalhotra #kiaraarvani Band Barat at Suryagarh 💥📷 @viralbhayani77 pic.twitter.com/RgBlOr1ril
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 7, 2023
(Courtesy-Twitter)
कपल की ग्रैंड वेडिंग के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था। शादी की तैयारियां कई दिनों से जोरो-शोरो से चल रही थी। 6 फरवरी को संगीत और हल्दी हुई और 7 फरवरी को शादी हुई। इसके साथ ही वेन्यू पर हाई सिक्योरिटी रखी गई थी।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Viral Bhayani ने बताया कि कपल की शादी में मेहमानों के फोन पर खास तरह के कवर लगाए गए हैं, जिससे वह किसी तरह की फोटो और वीडियो शेयर ना कर पाए।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैमिली मेंबर शामिल हुए। 4 फरवरी से मेहमानों ने जैसलमेर पहुंचना शुरू कर दिया था। Sid और Kiara भी अपने अपने परिवार के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंचे थे। इस शादी में Isha Ambani से लेकर Karan Johar, Shahid Kapoor, Mira Rajpoot और Juhi Chawla सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- Sid Kiara Wedding: Mira Shahid-Karan Johar ने भरी उड़ान (btvnewz.com)
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
हम भी Sidharth-Kiara को BTVNEWZ की ओर शादी की ढेरो शुभकामनाएं देते हैं। फैंस को कपल के शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियोज और फोटोज का इंतजार है। अब देखना ये होगा कि कपल कब फैंस का इंतजार खत्म करता है।