Bigg Boss 16 के पिछले एपिसोड में Tina Datta घर से बेघर हो चुकी हैं। उनके जाने के बाद Shalin नांचते, गाते और बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
इस हफ्ते Bigg Boss 16 के Shukrawar और Shanivaar Ke Vaar को भाईजान की जगह Farah Khan ने होस्ट किया था। जिसमें उन्होंने Tina Datta और Priyanka Chahar Choudhary की जमकर क्लास लगाई थी। होस्ट Farah Khan ने Shalin Bhanot को मेन्टली टॉरचर करने के लिए Tina और Priyanka की वाट लगाई थी। बाद में उन्होंने घोषणा की थी कि नॉमिनेटेड कंटेस्ट्स में से इस बार Tina Datta घर से बेघर हो रही हैं।
(Courtesy-Instagram)
इसी बीच मेकर्स ने अब शो का एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें Tina के एलिमिनेशन के बाद Shalin Bhanot नांचते और गाते हुए नजर आ रहे हैं। वह Tina के जाने से बेहद खुश दिख रहे हैं। प्रोमो में Shalin गार्डन एरिया में Shiv Thakare और MC Stan के साथ बैठे हुए हैं और कह रहे हैं कि पहले मैं बहुत उदास था और अब मैं अच्छा यानी बेहतर फील कर रहा हुं। उसके बाद वह डांस करते हैं और Chupke Chupke Raat Din गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें प्रोमो –
(Courtesy-Youtube)
Shalin की इस हरकत को देखकर Archana Gautam को गुस्सा आ जाता है और वह किचन में Priyanka से कहती हैं कि कैसे Shalin ने Tina और Soundarya की छवि सबके सामने खराब की है। वह आगे कहती हैं, “एक इंसान ने दो लोगों की इमेज खराब करके उनको घर से भेजा है। अपनी इमेज अच्छा बना रहा है ओह भाई अच्छा आदमी है। जो इसने हरकत की है न एक दिन उसको खुद अफसोस होगा क्यों किया मैंने यह सब।”
(Courtesy-Youtube)
वहीं घर से निकाले जाने के बाद Tina Datta ने एक इंटरव्यू में कहा, “जब मैं बाहर आई तो मुझे एहसास हुआ कि मैं ऑनलाइन ट्रेंड कर रही हूं और यह मेरे लिए आश्चर्यजनक था। लेकिन कई मौकों पर घर के अंदर बैकलैश होने के कारण मुझे ठीक से गेम नहीं खेलने नहीं दिया गया था। Salman सर ने मुझे बहुत सारी चीजें समझाने की कोशिश की और वह वास्तव में बहुत सपोर्टिव थे। मैंने हमेशा अपने लिए स्टैंड लेने की कोशिश की थी।”
Tina datta ❣️ latest interview ✔️#BB16 #BigBosshttps://t.co/7Lw89mG42f
— 𝐓𝐈𝐍𝐀 𝐃𝐀𝐓𝐓𝐀 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 𝐅𝐂 🧜♀️ (@IamTinaDattaOFC) January 28, 2023
(Courtesy-Twitter)
(ये भी पढ़ें – Bigg Boss 16: Farah Khan ने Tina-Priyanka की लगाई क्लास तो भड़के फैंस, कहा- Shame On You)
आगे उन्होंने कहा, ”हाल ही में जब मेरी Priyanka से दोस्ती हुई, तो Farah मैम ने मुझसे कहा कि हम दोनों शो में दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा मतलबी और सबसे ज्यादा नफरत करने वाली लड़कियां हैं। मैं बिग बॉस के घर के अंदर सदमे की स्थिति में थी।” Shalin Bhanot के बारे में उन्होंने कहा कि वह एक बहुत ही एग्रेसिव इंसान हैं और अपनी बातों से बहुत कंट्राडिक्ट करते हैं।
यहां देखें Tina Datta का इंटरव्यू –
(Courtesy-Youtube)
आपको बता दें कि फैंस Tina के एलिमिनेशन से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि डिप्रेशन और चिंता का नकली नाटक करने के बावजूद Shalin Bhanot को शो में बनाए रखा गया है। एक्ट्रेस पहले भी एक बार शो से बाहर जा चुकी हैं लेकिन एक दिन बाद ही वह फिर वापस आ गई थीं।
(Courtesy-Instagram)
Bigg Boss 16 के फैंस अब अंदाजा लगा रहे हैं कि अगले एलिमिनेशन में Archana Gautam या Sumbul Touqeer Khan घर से बेघर हो सकती हैं। Nimrit Kaur Ahluwalia को दर्शक पहले से ही टॉप 5 में देख रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
रियलिटी शो Bigg Boss 16 से Tina Datta के एलिमिनेट हो जाने पर Shalin Bhanot के इस तरह नांचने, गाने और खुश होने पर आपका क्या कहना है? कमेंट कर हमें जरुर बतायें और शो से जुड़ी हर खबरों के लिए बने रहे हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।