Sidharth-Rashmika स्टारर फिल्म Mission Majnu ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो चुकी है। आइये जानते हैं आखिर क्या है फिल्म की कहानी।
बॉलीवुड स्टार्स Sidharth Malhotra और Rashmika Mandanna की एक्शन-स्पाई फिल्म Mission Majnu थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर 20 जनवरी 2023 को रिलीज हो चुकी है। यह राष्ट्रवादी विचारधारा वाली फिल्म है, जिसमें दुश्मन पाकिस्तान होता है। दर्शक इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी एक्साइटेड थे, क्योंकि इसमें Sidharth के अपोजिट ‘नेशनल क्रश’ Rashmika Mandanna हैं। एक नए कॉन्सेप्ट के साथ बनी यह फिल्म फैंस को बेहद भा रही है।
(Courtesy-Instagram)
क्या है कहानी
जंग हथियारों से नहीं बल्कि इंटेलिजेंस से जीती जाती है-यह है मिशन मजनू फिल्म की शुरुआती लाइन। एक भारतीय एजेंट तारिक (Sidharth Malhotra) Pakistan का नागरिक बनकर वहीं रहता है और भारत सरकार तक वहां की खबरें पहुंचाता है। उसे एक मिशन को अंजाम देना है जिसका नाम है-Mission Majnu। जिसके तहत उसे पाकिस्तान की न्यूक्लियर फैसिलिटी ढूंढनी है यानी वह जगह जहां पाकिस्तान न्यूक्लियर बम बना रहा है। फिल्म में डॉक्यूमेंट्री स्टाइल भी दिखाया गया है जो बहुत ही ऑथेंटिक लगती है।
(Courtesy-Instagram)
मिशन पर जाने से पहले तारिक एक दर्जी था। वह Pakistan में फौज की वर्दियां सिलने के बहाने उनसे दोस्ती कर सारे राज जानने की कोशिश करता है। तारिक वहां नसरीन (Rashmika Mandanna) नामक लड़की से शादी भी कर लेता है। फिल्म में दोनों की लव स्टोरी को भी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में नसरीन एक अंधी लड़की है, जो काफी खूबसूरत है।
(ये भी पढ़ें – Sidharth-Rashmika की फिल्म Mission Majnu का ट्रेलर हुआ आउट, अंडर कवर एजेंट बने एक्टर)
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
एक्शन वाले हिस्से में Sidharth ने वाकई बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। वहीं नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाने वाली Rashmika की भी एक्टिंग शानदार है। Mandanna के किरदार में एक आकर्षक मासूमियत है। Kumud Mishra और Sharib Hashmi ने भी हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग जबरदस्त रखी है।
2020 में जब फिल्म की पहली बार घोषणा की गई थी तब निर्माता Ronnie Screwvala ने साझा किया था, “ऐसे हजारों नायक हैं जो पर्दे के पीछे रहकर हमारे देश के हितों की रक्षा के लिए काम करते हैं। उनके काम पर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता है। Mission Majnu उनके बलिदान और प्रयासों को सामने लाने का एक प्रयास है। Mission Majnu RAW के इतिहास में सबसे साहसी ऑपरेशनों में से एक है।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर –
(Courtesy-Youtube)
फिल्म की टीम दर्शकों को एक एक्शन से भरपूर स्क्रीनप्ले के साथ वफादारी, प्यार, बलिदान और विश्वासघात की भावनाओं के माध्यम से ले गई है। जहां एक गलत कदम मिशन को बना या बिगाड़ सकता है। Sumit Batheja, Parveez Shaikh, Aseem Arrora द्वारा लिखित, Mission Majnu में Kumud Mishra and Sharib Hashmi भी हैं। इस पीरियड ड्रामा में पहली बार Rashmika and Sidharth को एक साथ देखा गया है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
इस फिल्म को हम BTVNEWZ की ओर से 5 में से 4 स्टार देते हैं। ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म को फैंस सुपर हिट बता रहे हैं।
क्या आपने यह फिल्म देख ली है? अगर हां, तो आपको यह फिल्म कैसी लगी, कमेंट कर हमें जरूर बतायें। ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहें BTVNEWZ के साथ।