Elvish Yadav Luxury Car: जेल से बाहर आने के बाद Elvish Yadav ने एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
Elvish Yadav Luxury Car: फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी सांप के जहर मामले में, तो कभी किसी लड़ाई झगड़े को लेकर, तो कभी Manisha Rani के साथ अनबन को लेकर वह आए दिन लाइमलाइट में रहते हैं। उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। वह अपने उन्हीं फैंस के लिए यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाते हैं।
(Courtesy-Instagram)
हाल ही में Bigg Boss OTT 2 के विनर ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। दरअसल, उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक लग्जरी गाड़ी शामिल कर ली है। ये गाड़ी उनकी पसंदीदा कारों में से एक थी, जिसे वह 2022 में खरीदना चाहते थे। लेकिन ये कार बंद हो गई थी।
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद ये उनकी पहली लग्जरी कार है, जिसे उन्होंने खरीदा है। ये कार कोई और नहीं बल्कि ‘Mercedes G Wagon’ है, जिसकी कीमत 3.07 करोड़ रुपए है। इसकी झलक उन्होंने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में भी दिखाई है। यहां देखें वो व्लॉग-
(Courtesy-YouTube)
जब सांप के जहर के केस में Elvish जेल गए थे, तब उनके पिता ने मीडिया के आगे खुलासा किया था कि उनके बेटे के पास किसी तरह की लग्जरी गाड़ी नहीं है और वह सारी गाड़ियां किराए पर सिर्फ शूटिंग के लिए ही लाते थे। ऐसे में 3 करोड़ की कार खरीदना एक बड़ी बात है।
Elvish Yadav Car Collection
यूट्यूबर के पास शानदार और लग्जरी कारों का कलेक्शन है। उनके पास एक Porsche है, जिसकी कीमत 1.41 करोड़ है। इसके अलावा एक Fortuner है और कीमत 42 lakh है। वहीं, Audi भी है, जो 1 लगभग करोड़ की बताई जाती है।
कुछ समय पहले Elvish और Shehnaaz Kaur Gill का कोलैब भी हुआ था, जिसमें Shehnaaz ने अपने लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग’Dhup Lagdi’ का प्रमोशन भी किया था। दोनों की रोमांटिक जोड़ी और केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
Dhup Lagdi गाने पर Shehnaaz Gill और Elvish Yadav ने बनाया बेहद रोमांटिक वीडियो, ब्लैक ड्रेस में दोनों की केमिस्ट्री ने जीता लोगों का दिल
(Courtesy-Instagram)#ElvishYadav #ShehnaazGill #elvishshehnaaz #dhuplagdi #BTVNEWZ @btvnewz @ElvishYadav @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/K6lH0KaSz6
— BTVNEWZ (@btvnewz) April 13, 2024
(Courtesy-Twitter)
इस समय Elvish Yadav की गिनती इंडिया के टॉप यूट्यूबर्स में होती है। उनकी बकायदा एक आर्मी भी है, जिसे Elvish Army का नाम दिया गया है। इसके अलावा उनके यूट्यूब चैनल पर 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स और 1.16 बिलियन व्यूज है। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 16 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
(Courtesy-Instagram)
Elvish Yadav की न्यू ‘Mercedes G Wagon’ कार आपको कैसी लगी? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। अपने पसंदीदा यूट्यूबर से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।